
हरदोई: बारात दुल्हन के घर आ चुकी थी और दूल्हा-दुल्हन (Bride And Groom) का जयमाल होने जा रहा था, तभी अचानक से दुल्हन (Bride) से अपने दूल्हे (Groom) को वरमाला पहनाने से इंकार कर दिया और कहने लगी कि वो शादी करेगी तो सिर्फ अपने प्रेमी (Boyfriends) के साथ. दुल्हन के इंकार के बाद जैसे बारातियों में हड़कंप ही मच गया. हैरान करने वाला यह मामला उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के हरदोई जिले (Hardoi District) का है.
बताया जाता है कि लड़की किसी और से प्यार करती थी, लेकिन अपने परिवार वालों के दबाव में आकर उसने किसी और से शादी करने के लिए हामी तो भर दी, पर जयमाल के समय उसने शादी से इंकार कर दिया. जब यह मामला थाने पहुंचा तब भी लड़की अपने फैसले पर कायम रही और मजबूरन दुल्हन लिए बिना ही दूल्हे को खाली हाथ वापस लौटना पड़ा.
दरअसल, पाली थाना क्षेत्र के कुआं डांडी के रहने वाले सुनील कुशवाहा के बेटे गिरींद्र कुशवाहा की शादी खनुआ शंकरपुर के रहने वाले रामपाल की बेटी पंचोदेवी के साथ तय हुई थी. 20 मई को बारात लड़की के घर पहुंची, जहां बारातियों का अच्छे से स्वागत किया गया और द्वारचार की सारी रस्में निभाई गईं. इसके बाद जब जयमाल की बारी आई तो दुल्हन ने अपने दूल्हे को वरमाला पहनाने से इंकार कर दिया. यह भी पढ़ें: झारखंड: शादी के बाद ससुराल जाते वक्त दुल्हन बाइक पर प्रेमी के साथ हुई फरार
बताया जाता है कि लड़की अपने ही गांव के एक युवक से प्यार करती है और वो अपने प्रेमी से ही शादी करना चाहती है. हालांकि लड़की को परिवार वालों ने समझाने की काफी कोशिश की, लेकिन लड़की नहीं मानी और यह मामला पुलिस थाने तक पहुंच गया.
पुलिस थाने में दोनों पक्षो की बात सुनने के बाद पुलिस ने लड़की के प्रेमी को बुलावा भेजा, लेकिन वो पुलिस के डर से फरार हो गया, बावजूद इसके लड़की अपनी जिद पर अड़ी रही. काफी लंबी बहस और तकरार के बाद आखिरकार बारातियों और दूल्हे को बिना दुल्हन के खाली हाथ लौटना पड़ा.