02 May, 16:42 (IST)

नासिक लोकसभा सीट से शिंदे गुट हेमंत गोडसे को  टिकट देकर चुनाव मैदान में उतारा है. मतदान को लेकर गुरुवार को हेमंत गोडसे  ने शिंदे गुट से NDA उम्मीदवार के तौर पर नामांकन दाखिल किया. इस मौके पर सीएम एकनाथ शिंदे सहित कई नेता मौजूद रहे.

02 May, 15:49 (IST)

असम में बस हादसा हुआ है. जिससे एक की मौत हुई है. वहीं 6 लोग जख्मी हुए हैं. यह हादसा बीती रात उस समय हुआ जब एक बस यात्रियों को एलकार त्रिपुरा से गुवाहाटी आ रही थी. उस समय यह बस दुर्घटनाग्रस्त की शिकार हो गई. जिसे यह हादसे हो गया.

02 May, 14:52 (IST)

ओडिशा के संबलपुर लोकसभा सीट से BJP के लोकसभा उम्मीदवार धर्मेंद्र प्रधान हैं. गुरुवार को धर्मेंद्र प्रधान ने चुनाव लड़ने को उन्होंने अपना नामांकन दाखिल किया.

02 May, 13:42 (IST)

लोकसभा चुनाव प्रचार को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात पहुंचे हुए हैं. गुजरात केसुरेंद्रनगर में एक रैली को संबोधित करते हुए विपक्ष पर जमकर बरसे

02 May, 13:20 (IST)

कैसरगंज सीट से बृजभूषण शरण सिंह के बेटे बीजेपी के उम्मीदवार हो सकते है. उनके नाम का आज किसी भी पल ऐलान हो सकाता है.

02 May, 11:36 (IST)

दिल्ली पुलिस ने गुरुवार को हत्या के एक मामले में वांछित और फरार चल रहे एक अपराधी को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने इस अपराधी को सिग्नेचर ब्रिज के पास से गिरफ्तार किया है.

02 May, 10:43 (IST)

अमति शाह टिप्पड़ी मामले में आज राहुल गांधी के खिलाफ सुल्तानपुर कोर्ट में सुनवाई होने वाली थी. लेकिन सुनवाई एक बार फिर टल गई है. अब मामले की सुनवाई 14 मई को होगी

02 May, 10:16 (IST)

बीजेपी नेता बृजभूषण सिंह को लेकर खबर है. कैसरगंज से उनका टिकट कट सकता हैं. उनकी जगह पार्टी उनके बेटे करण को टिकट दे सकती है.

02 May, 09:01 (IST)

तेलंगाना में गर्मी की वजह से चुनाव आयोग ने वोटिंग का समय एक घंटे और बढ़ा दिया. पहले जो समय सुबह 7 बजे से 5 बजे तक था. अब चुनाव आयोग उसे बढ़ाकर सुबह 7 से 6 बजे तक कर दिया है.

02 May, 08:50 (IST)

हिमाचल प्रदेश के कुफरी में बुधवार को एक सड़क हादसा हो गया. जिस सड़क हादसे में घायलों को हिमाचल प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने अपनी कार से घायलों को अस्पताल पहुंचाया

Breaking News Headlines & Updates, May 2, 2024: कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ यूपी की सुल्तानपुर कोर्ट में मानहानि के मामले  आज सुनवाई होगी. जिसको लेकर देशभर की निगाहें होगी.  हालांकि राहुल गांधी इस मामले में फिलहाल जमानत पर हैं. सुल्तानपुर के भाजपा नेता विजय मिश्रा ने यहां एमपी एमएलए अदालत में शिकायत दर्ज कराई थी. अदालत ने पिछले साल नवंबर में राहुल गांधी को समन जारी किया था. बाद में इस साल 20 फरवरी को राहुल गांधी अदालत के समक्ष उपस्थित हुए और उन्हें जमानत मिल गई.

वहीं लोकसभा चुनाव को लेकर दिल्ली की सीएम अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल आज गुजरात के दौरे पर हैं. गुरुवार को गुजरात पहुंचने के बाद सुनीता केजरीवाल पार्टी के समर्थन में रैली करेंगी. यह भी पढ़े: INDIA Bloc Mega Rally: इंडिया ब्लॉक की रैली में सीएम केजरीवाल की पत्नी सुनीता ने मुख्यमंत्री का संदेश पढ़कर सुनाया, कहा- वे एक शेर हैं! (Watch VIDEO)

वहीं बसपा ने लोकसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की एक और सूची जारी की. बसपा ने गुरुवार को छह लोकसभा और एक लखनऊ पूर्वी विधानसभा सीट के लिए उम्मीदवार के नाम का ऐलान किया है.

जम्मू-कश्मीर में अंतर्राष्ट्रीय सीमा के सांबा सेक्टर में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने बुधवार को एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को मार गिराया.  बीएसएफ सूत्रों ने बताया कि यह घटना सांबा जिले के रीगल इलाके में सीमा चौकी के पास हुई.