VIDEO: 10वीं के छात्र की बेरहमी से लड़कों ने की पिटाई, बेल्ट और चप्पलों से की मारपीट, ग्वालियर का वीडियो आया सामने
छोटी छोटी बातों को लेकर लोगों में मारपीट हो जाती है . स्कूली और नाबालिग छात्र भी इसमें पीछे नहीं है. ऐसा ही एक मामला सामने आया है. जहांपर एक 10वीं के छात्र के साथ जमकर मारपीट की गई.
ग्वालियर, मध्य प्रदेश: छोटी छोटी बातों को लेकर लोगों में मारपीट हो जाती है . स्कूली और नाबालिग छात्र भी इसमें पीछे नहीं है. ऐसा ही एक मामला सामने आया है. जहांपर एक 10वीं के छात्र के साथ जमकर मारपीट की गई. इस मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है. घटना मध्य प्रदेश के ग्वालियर के डबरा तहसील की बताई जा रही है. डबरा देहात थाना अंतर्गत 18 बीघा दर्शन कॉलोनी की यह घटना है.
इस वीडियो में देख सकते है कि चार लड़के एक लड़के की जमकर चप्पलों से और बेल्ट से उसकी पिटाई कर रहे है. बताया जा रहा है की इस घटना के सामने आने के बाद पुलिस ने चार नाबालिग को हिरासत में लिया है. छात्र की पिटाई आपसी विवाद के कारण हुई है.इस वीडियो को सोशल मीडिया एक्स पर@FreePressMP के नाम से शेयर किया गया है.ये भी पढ़े:Shocking! केश खींचकर टीचर ने की छात्र की बेरहमी से पिटाई, हैरान करने वाला वीडियो हुआ वायरल (Watch Video)
छात्र की बेरहमी से पिटाई
छात्र को किडनैप कर की गई मारपीट
जानकरी के मुताबिक़ पीड़ित छात्र दसवीं में पढ़ता है. पहले इन आरोपियों ने इसको किडनैप किया और इसके बाद इसको बंधक बनाकर एक मकान में इसके साथ बेरहमी से मारपीट की गई. इसके बाद इस पिटाई का इन्होने वीडियो भी बनाया और इसको सोशल मीडिया पर वायरल भी कर दिया.
शिकायत लेकर एसपी के पास पहुंचे परिजन
ये वायरल वीडियो दो दिन पुराना बताया जा रहा है. वीडियो देखने के बाद पीड़ित छात्र के परिजन उसे लेकर थाने पहुंचे. लेकिन यहां से यह कहकर लौटा दिया गया, कि मामला सिटी थाने का है. लेकिन ग्वालियर एसपी के हस्तक्षेप के बाद पीड़ित छात्र की शिकायत पर चारों आरोपियों को नामजद किया गया और तुरंत कार्रवाई करते हुए हिरासत में लिया गया.