Telangana: हैदराबाद में तेज रफ़्तार बाइक की चपेट में आने से 13 वर्षीय लड़के की मौत, FIR दर्ज
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

तेलंगाना के हैदराबाद में तेज रफ़्तार बाइक के चलते एम साई श्रीसंत रेड्डी नाम का 13 वर्षीय लड़का चपेट में आया गया था. लड़के के सिर में चोट लगने की वजाह से उसकी मौत हो गई. लड़के को बाइक ने तब टक्कर मारी जब वह अपनी साइकिल चला रहा था. बाइक के टक्कर मारने के बाद परिजनों ने उसे एलबी नगर अस्पताल में इलाज के के लिए लेकर गये. जहां इलाज के दौरना उसकी मौत हो गई. पुलिस के अनुसार बाइक 17 वर्षीय एक छात्र चला रहा था. दुर्घटना के बाद पुलिस ने नाबालिग बाइक सवार लड़के के खिलाफ पुलिस इ लापरवाही का मामला दर्ज किया गया है.

Tweet: