Hathras Shocker: पेट दर्द की शिकायत पर लड़के को हॉस्पिटल में किया एडमिट, अल्ट्रासाउंड में पेट के अंदर दिखे ब्लेड के टुकड़े, स्क्रू समेत 65 चीजें

उत्तर प्रदेश के हाथरस में एक 14 साल का लड़का जो 9वीं क्लास में पढ़ता था. चेन ,स्क्रू और ब्लेड के टुकड़े निगलने की वजह से उसका ऑपरेशन किया गया था. लेकिन उसकी जान नहीं बच सकी.

(Photo Credits: Pxhere)

Hathras Shocker: उत्तर प्रदेश के हाथरस में एक 14 साल का लड़का जो 9वीं क्लास में पढ़ता था. चेन ,स्क्रू और ब्लेड के टुकड़े निगलने की वजह से उसका ऑपरेशन किया गया था. लेकिन उसकी जान नहीं बच सकी. बताया जा रहा है की लड़के के पेट में करीब 65 वस्तुएं थी . दिल्ली के सफ़दरजंग के हॉस्पिटल में पांच घंटो तक ऑपरेशन के बाद लड़के के पेट से इन वस्तुओं को बाहर निकाला गया. लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. मृतक का नाम आदित्य शर्मा था.

टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, 13 अक्टूबर को आदित्य ने अपने पिता को बताया था कि उसे सांस लेने में दिक्कत हो रही है. इसके बाद उसके पिता ने उसे आगरा के एक हॉस्पिटल में भर्ती कराया. हालांकि, अस्पताल से घर आने के बाद उसे फिर से तकलीफ शुरू हुई. इसलिए आदित्य के पिता ने उसे जयपुर के एक हॉस्पिटल में एडमिट कराया. किसी भी तरह का कोई आराम नहीं होने की वजह से उसे अलीगढ़ के एक हॉस्पिटल में ले गए. ये भी पढ़े:Jodhpur: युवक ने पेट को बनाया गुल्लक, निगले 63 सिक्के, ऑपरेशन करते हुए डॉक्टर रह गए हैरान

अलीगढ़ में सीटी स्कैन के बाद डॉक्टरों को उसकी  सांस की नली में रुकावट का पता चला. उसी हॉस्पिटल में उसका ऑपरेशन भी किया गया. हालांकि, दो-तीन दिन बाद उसके पेट में फिर दर्द होने लगा तो उसका अल्ट्रासाउंड टेस्ट कराया गया.

इस दौरान पता चला की उसके पेट में 19 वस्तुएं थीं. इसलिए डॉक्टर ने इन्हें नोएडा के एक हॉस्पिटल में जाने की सलाह दी.नोएडा के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती होने के बाद उसका एक बार फिर अल्ट्रासाउंड टेस्ट हुआ.

इस बार डॉक्टर ने बताया कि आदित्य के पेट में 49 वस्तुएं हैं. यहां से उसे दिल्ली के सफदरजंग हॉस्पिटल में रेफर किया गया .वहां एक और अल्ट्रासाउंड टेस्ट के बाद डॉक्टर ने बताया कि बच्चे के पेट में 65 वस्तुएं है.

इस बीच, डॉक्टरों ने इन वस्तुओं को निकालने की कोशिश की और पांच घंटे तक उसका ऑपरेशन किया. हालांकि इलाज के दौरान पेट में इन्फेक्शन के कारण उसकी मौत हो गई. इसको लेकर डॉक्टर का कहना है की बचपन में  आदित्य ने ये चीजे निगल ली होंगी. इस घटना के बाद आदित्य के परिजन शोक में डूब गए है.

 

Share Now

\