शेयर बाजारों में बढ़त के साथ हुई शुरुआत, सेंसेक्स 73 अंक से मजबूत
अमेरिकी शेयर बाजार (Photo Credit- IANS)

मुंबई:  शुरुआती कारोबार में मंगलवार को सातवें दिन भी शेयर बाजार (Stock market) में तेजी का रुख देखा गया. विदेशी निवेशकों की सतत लिवाली से सेंसेक्स 73 अंक से ज्यादा बढ़कर चल रहा है. ब्रोकरों के अनुसार, बुधवार को मार्च डेरीवेटिवों के कारोबार का अंतिम दिन होने से भी बाजार को समर्थन मिला है. बाजार बृहस्पतिवार को होली के चलते बंद रहेंगे.

बीएसई का 30 कंपनियों का शेयर सूचकांक सेंसेक्स 73.35 अंक यानी 0.19 प्रतिशत चढ़कर 38,168.42 अंक पर चल रहा है. पिछले छह सत्र के कारोबार में इसमें 1,420 अंक की तेजी दर्ज की गई है. इसी प्रकार एनएसई निफ्टी भी 14.40 अंक यानी 0.13 प्रतिशत की मजबूती के साथ 11,476.60 अंक पर चल रहा है.

यह भी पढ़ें: शेयर बाजारों में लगातार तेजी बरकरार, सेंसेक्स 124.75 अंक से मजबूत

ब्रोकरों का कहना है कि विदेशी निवेशकों और खुदरा निवेशकों की लगातार लिवाली से शेयर बाजार मजबूत हुए हैं. साथ ही अमेरिकी फेडरल रिजर्व की बैठक से पहले मिश्रित वैश्विक संकेतों का प्रभाव भी बाजार पर पड़ा है.