शेयर बाजारों में लगातार तेजी बरकरार, सेंसेक्स 124.75 अंक से मजबूत
शेयर बाजार (Photo Credits: PTI)

मुंबई:  देश के शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में गुरुवार को मजबूती का रुख है. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 9.59 बजे 124.75 अंकों की मजबूती के साथ 37,876.92 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 33.60 अंकों की बढ़त के साथ 11,375.30 पर कारोबार करते देखे गए. बंबई स्टॉक एक्सचेंज (Bombay Stock Exchange) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 88.47 अंकों की मजबूती के साथ 37,840.64 पर जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (National Stock Exchange) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 40.8 अंकों की बढ़त के साथ 11,382.50 पर खुला.

वहीं, जापान के शेयर बाजार गुरुवार को मजबूती के साथ खुले. समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, सुबह 9.15 बजे (भारतीय समयानुसार सुबह 5.45 बजे) 225 इश्यू निक्केई शुक्रवार के मुकाबले 230.48अंकों यानी 1.08 फीसदी की मजबूती के साथ 21,520.72 पर रहा.

यह भी पढ़ें: शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में दिखी मजबूती, सेंसेक्स 150.23 और निफ्टी 31.15 अंकों में बढ़त

टॉपिक्स सूचकांक 14.11 अंकों यानी 0.89 फीसदी की बढ़त के साथ 1,606.18 पर रहा. सुबह शुरुआती कारोबार में तेल और कोयला उत्पाद, लुगदी और कागज, और लोहा और इस्पात-उन्मुख शेयरों में सबसे अधिक बढ़त देखी गई.