आरे में जारी रहेगी पेड़ों की कटाई, बॉम्बे हाईकोर्ट ने रोक लगाने से किया इनकार- 29 पर्यावरण प्रेमियों को नहीं दी जमानत

देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में मेट्रो प्रोजेक्ट के लिए शहर के प्रमुख हरित क्षेत्र आरे कॉलोनी में पेड़ों की कटाई जारी रहेगी. बॉम्बे हाईकोर्ट ने शनिवार को कटाई रोकने संबंधित सभी याचिकाओं को खारिज कर दिया.

आरे जंगल (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: देश की आर्थिक राजधानी मुंबई (Mumbai) में मेट्रो (Metro) प्रोजेक्ट के लिए शहर के प्रमुख हरित क्षेत्र आरे कॉलोनी (Aarey Colony) में पेड़ों की कटाई जारी रहेगी. बॉम्बे हाईकोर्ट (Bombay High Court) ने शनिवार को कटाई रोकने संबंधित सभी याचिकाओं को खारिज कर दिया. साथ ही मुंबई पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए 29 पर्यावरण प्रेमियों को जमानत देने से इनकार कर दिया. सभी को पुलिस ने इस कदम का विरोध करने के आरोप में हिरासत में लिया है.

बॉम्बे हाईकोर्ट में याचिकाकर्ताओं ने मुंबई मेट्रो रेल कोरपोरेशन लिमिटेड (एमएमआरसीएल) एमएमआरसीएल द्वारा पेड़ों की कटाई पर एक हफ्ते तक रोक लगाने की मांग की थी. जिससे इस मामलें को सुप्रीम कोर्ट में उठाया जा सके.

हाईकोर्ट ने शुक्रवार को मुंबई महानगरपालिका के वृक्ष प्राधिकरण के पेड़ों को काटने की अनुमति देने के फैसले को चुनौती देने वाली याचिकाओं को खारिज कर दिया था. जिसके बाद एमएमआरसीएल देर रात से पेड़ काटने का काम शुरू कर दिया गया है. इस कार्रवाई का पर्यावरण प्रेमी कड़ा विरोध कर रहे है. पुलिस की कार्रवाई के बावजूद कार्यकर्ता आरे कॉलोनी में प्रदर्शन कर रहे हैं.

यह भी पढ़े- आरे कॉलोनी में वृक्षों की हो रही है कटाई, एक्टिविस्ट ने पेड़ को लगाया गले

मुंबई मेट्रो-3 के लिए कार-शेड बनाने के लिए रास्ता साफ करने को लेकर आरे कॉलोनी में पेड़ों को काटने का विरोध किए जाने के मद्देनजर मुंबई पुलिस ने शनिवार को धारा 144 लागू कर दी और 75 से अधिक पर्यावरण कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया.

साथ ही मुंबई पुलिस ने उत्तर-पश्चिम मुंबई के मरोल-मरोसी, पवई और गोरेगांव उपनगरों में आरे कॉलोनी में प्रवेश के रास्ते बंद कर दिए हैं. मीडियाकर्मियों को भी वहां जाने की इजाजत नहीं दी जा रही है.

पर्यावरण कार्यकर्ताओं का दावा है कि बॉम्बे हाईकोर्ट द्वारा पेड़ों की कटाई को चुनौती देने वाली सभी याचिकाओं को खारिज करने के बाद से महज 12 घंटों में 400 से अधिक पेड़ों को काट दिया गया है. बता दें कि पिछले कुछ समय से मुंबईवासी आरे जंगल को काटे जाने के खिलाफ अपना विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं, जहां 2700 पेड़ों को काटकर मेट्रो कार शेड परियोजना बनाने का प्रस्ताव है.

Share Now

\