नई दिल्ली. एयरलाइंस कंपनी इंडिगो की फ्लाइट में बम की सूचना से हड़कंप मच गया है. एएनआई की खबर के अनुसार, इंडिगो एयरलाइंस के कॉल से सेंटर को मंगलवार सुबह यानी आज फोन पर किसी अज्ञात शख्स ने सूचना देते हुए जयपुर से मुंबई जा रही फ्लाइट में बम होने की जानकारी दी. इस खबर के मिलते ही हड़कंप मच गया. जांच हालांकि, जांच के बाद, यह पाया गया कि बम की धमकी का कॉल फेक था. वही इंडिगो ने अपने आधिकारिक बयान में कहा कि हमने तुरंत मामले को बम धमकी आकलन समिति (बीटीएसी) को सूचित किया और सभी सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन किया.
शख्स ने एयरलाइन को बताया कि जयपुर से मुंबई जा रही 6ई218 फ्लाइट में बम है.
IndiGo call centre received a bomb threat call for its Jaipur-Mumbai flight in the early morning hours today. More details awaited. pic.twitter.com/l3zv1r5HY8
— ANI (@ANI) June 19, 2018
We immediately reported the matter to Bomb Threat Assessment Committee (BTAC) & followed all security protocols. The concerned authorities carried out the investigation & declared the call as specific bomb threat. Following clearance, operations will be resumed as normal: IndiGo
— ANI (@ANI) June 19, 2018
अधिकारियों की मंजूरी के बाद ही परिचालन को सामान्य के रूप में फिर से शुरू किया जाएगा. बहरहाल मामले की जांच हो रही है.