Delhi Bomb Threats: दिल्ली-NCR के 60 से ज्यादा स्कूलों में बम की धमकी, LG ने पुलिस कमिश्नर से मांगी रिपोर्ट, घटना की जांच जारी- Video

दिल्ली-NCR के कई स्कूलों में बम थ्रेट की खबर के बाद एलजी वीके सक्सेना ने पुलिस कमिश्नर से बात की है. उन्होंने इस घटना से जुड़ी डिटेल रिपोर्ट मांगी है. एलजी ने इसकी जानकारी देते हुए सोशल साइट X पर लिखा- दिल्ली-एनसीआर के स्कूलों में बम की धमकी पर पुलिस आयुक्त से बात की और विस्तृत रिपोर्ट मांगी है.

Photo- ANI

Delhi Bomb Threats: दिल्ली-NCR के कई स्कूलों में बम थ्रेट की खबर के बाद एलजी वीके सक्सेना ने पुलिस कमिश्नर से बात की है. उन्होंने इस घटना से जुड़ी डिटेल रिपोर्ट मांगी है. एलजी ने इसकी जानकारी देते हुए सोशल साइट X पर लिखा- दिल्ली-एनसीआर के स्कूलों में बम की धमकी पर पुलिस आयुक्त से बात की और विस्तृत रिपोर्ट मांगी है. दिल्ली पुलिस को स्कूल परिसर में गहन तलाशी लेने, दोषियों की पहचान करने और यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया कि कोई चूक न हो.

एलजी वीके सक्सेना ने अभिभावकों से अनुरोध करते हुए कहा कि घबराएं नहीं और स्कूलों और बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करने में प्रशासन के साथ सहयोग करें.

ये भी पढ़ें: Delhi Schools Bomb Threat: दिल्ली पब्लिक, मदर मैरी और संस्कृति स्कूल में सुबह-सुबह बम की धमकी के बाद मचा हड़कंप, सर्च ऑपरेशन जारी (Watch Videos)

दिल्ली-NCR के स्कूलों में बम थ्रेट को लेकर LG ने पुलिस कमिश्नर से की बात

इस मामले में दिल्ली पुलिस का कहना है कि अब तक दिल्ली फायर सर्विस (DFS) को स्कूलों में बम की धमकी के संबंध में 60 से अधिक कॉल प्राप्त हुई हैं. सभी स्कूलों को जो बम की धमकी का मेल आया है. उनका पैटर्न एक ही जैसा है. मेल में डेट लाइन का जिक्र नहीं है और BCC का जिक्र है. इसका मतलब है कि एक मेल कई जगहों पर भेजा गया है. फिलहाल जांच की जा रही है. हम सभी से अपील करते हैं कि घबराने की जरूरत नहीं है.

दिल्ली-NCR के कई स्कूलों में बम थ्रेट को लेकर दिल्ली पुलिस ने क्या कहा?

दिल्ली-एनसीआर के कई स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी पर नोएडा के DCP विद्या सागर मिश्रा ने कहा कि हमारे द्वारा निरंतर चेकिंग की जा रही है. अभी कोई आपत्तिजनक वस्तु बरामद नहीं हुई है. मेल के बारे में हमारी साइबर टीम जांच कर रही है.

दिल्ली-NCR के कई स्कूलों में बम थ्रेट को लेकर नोएडा पुलिस ने क्या कहा?

इस मामले में दिल्ली फायर सर्विसेज के निदेशक अतुल गर्ग ने बताया कि हमें स्कूलों में बम की धमकियों के बारे में फोन आए. हमने तुरंत फायर टेंडर भेजे और कुछ स्कूलों से फायर टेंडर वापस लौटने लगे हैं, क्योंकि कुछ भी नहीं मिला है. मुझे लगता है कि सभी कॉल फर्जी निकलेंगी.

दिल्ली-NCR के कई स्कूलों में बम थ्रेट को लेकर फायर सर्विसेज के निदेशक अतुल गर्ग का बयान

बता दें, दिल्ली और नोएडा के जिन स्कूलों को धमकी भरे ईमेल किए गए हैं, उनमें द्वारका का DPS, मयूर विहार का मदर मैरी, नई दिल्ली का संस्कृति स्कूल, रोहिणी का डीपीएस स्कूल, वसंत कुंज का डीपीएस स्कूल, पीतमपुरा के डीएवी स्कूल और नोएडा के डीपीएस जैसे 80 हाई प्रोफाइल स्कूल शामिल हैं.

Share Now

\