Bollywood-Drug Traffickers 'Nexus': बॉलीवुड और ड्रग्स तस्करों के बीच NCB को नहीं मिला कोई संबंध, सरकार ने संसद में किया खुलासा
संसद (Photo Credits: PIB)

Bollywood-Drug Traffickers 'Nexus': नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो को बॉलीवुड और ड्रग्स तस्करों के बीच किसी भी तरह के संबंध की जानकारी नहीं मिली है. सरकार ने संसद में इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि ड्रग्स की तस्करी करने वाले गिरोह और बॉलीवुड सेलिब्रिटीज के बीच संबंधों के आरोप को सिद्ध कर पाए ऐसे कोई भी सबूत एनसीबी को नहीं मिले हैं. इस बात की सूचना केंद्रीय गृह राज्य मंत्री जी किशन रेड्डी (G Kishan Reddy) ने दी है.

सुशांत सिंह राजपूत मामले में ड्रग्स केस की जांच कर रही एनसीबी की टीम ने हाल ही में रिया चक्रवर्ती को गिरफ्तार किया था. इसके बाद से ही बॉलीवुड और ड्रग पेडलर्स के बीच संबंधों के आरोप लगाते हुए फिल्मी सितारे और साथ ही इस इंडस्ट्री में काम करने वाले लोगों की कड़ी आलोचना की जा रही थी.

ये भी पढ़ें: Jaya Bachchan: जया बच्चन के समर्थन में आईं हेमा मालिनी, कहा- छोटी बातों के लिए आप पूरी फिल्म इंडस्ट्री का नाम बदनाम नहीं कर सकते

मानसून सत्र के पहले दिन बीजेपी सांसद रवि किशन ने आरोप लगाया था कि बॉलीवुड में भी ड्रग्स के सेवन का चलन बढ़ता दिखाई दे रहा है. उन्होंने एनसीबी की कार्रवाई की सराहना करते हुए कहा कि इंडस्ट्री को ड्रग्स से बचाना बेहद जरूरी है.

ये भी पढ़ें: Bollywood Drugs Controversy: बीजेपी सांसद रवि किशन का जया बच्चन पर पलटवार, कहा- मुझे उनके समर्थन की उम्मीद थी, हमें फिल्म इंडस्ट्री को बचाना होगा

इस बात पर तंज कसते हुए जया बच्चन ने राज्यसभा में कहा था कि कुछ लोग फिल्म इंडस्ट्री को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं. लोग जिस थाली में खाते हैं उसी में छेद करते हैं. इन आरोपों के चलते इंडस्ट्री से जुड़े लोगों की सोशल मीडिया पर निंदा की जा रही है. जया बच्चन ने सरकार से आग्रह भी किया कि वो लोगों को चेतावनी दें कि फिल्म इंडस्ट्री के बारे में इस तरह से बात न करें.