तेलंगाना: जिंदगी की जंग हार गया 3 साल का साई वर्धन, कई घंटों के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद बोरवेल से निकाला गया शव
साई वर्धन (Photo Credits: Twitter)

हैदराबाद: तेलंगाना (Telangana) के मेडक (Medak) जिले में बुधवार को बोरवेल (Borewell) में गिरे तीन साल के बच्चे को बचाया नहीं जा सका है. बचाव दल ने गुरुवार सुबह मृत बच्चे को बोरवेल से बाहर निकाल लिया है. बताया जा रहा है कि साई वर्धन (Sai Vardhan) दुर्घटनावश नए खोदे गए बोरवेल में गिर गया था. खबर मिलने के बाद बच्चे को निकालने के लिए स्थानीय प्रशासन ने अभियान शुरू किया था. बाद में रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए एनडीआरएफ की टीमें भी मौके पर पहुंची.

मेडक जिले के कलेक्टर के धर्म रेड्डी (K Dharma Reddy) ने बताया कि कल बोरवेल में गिर गए तीन वर्षीय लड़के साई वर्धन का शव 17 फीट की गहराई से निकाल लिया गया है. शव को अस्पताल ले जाया गया है. साथ ही उन्होंने कहा कि बिना अनुमति के तीन बोरवेल खोदे गए थे. जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी. तेलंगाना में 3 साल का बच्चा खुले बोरवेल में गिरा, राहत बचाव कार्य जारी

मेडक जिले की एसपी चंदना दीप्ति (Chandana Deepti) ने आज तड़के कहा था कि बच्चे को बोरवेल से निकालने के प्रयास जारी हैं. लेकिन बच्चा जीवित है या नहीं यह बताया नहीं जा सकता. हम बच्चे को सुरक्षित बाहर लाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं. ज्ञात हो कि जिले के वरिष्ठ अफसर तथा पुलिस अधिकारी इस अभियान की निगरानी कर रहे थे. जोधपुर में पांच साल का बच्चा बोरवेल में गिरा, मौत

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार घटना शाम करीब पांच बजे जिले के पापन्नापेट मंडल स्थित एक खेत में हुई जहां बच्चा अपने दादा और पिता के साथ टहल रहा था. तभी गलती से बच्चा खुले बोरवेल में गिर गया. स्थानीय लोगों ने बताया कि 120 फूट गहरे बोरवेल में पानी नहीं मिलने के बाद उसे ऐसे ही खुला छोड़ दिया गया था.