VIDEO: नदी में तैरते दिखे कुछ लोगों के शव, ग्रामीणों ने पुलिस को दी सूचना; उत्तराखंड के चमोली की घटना

उत्तराखंड के चमोली जिले में नीति घाटी के पास एक नदी में तैरते हुए शव मिलने से सनसनी फैल गई. घटना गाड़ी ब्रिज के पास की बताई जा रही है. ग्रामीणों ने जैसे ही शव देखे, उन्होंने तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी.

Photo- X/@AjitSinghRathi

Chamoli Horror: उत्तराखंड के चमोली जिले में नीति घाटी के पास एक नदी में तैरते हुए शव मिलने से सनसनी फैल गई. घटना गाड़ी ब्रिज के पास की बताई जा रही है. ग्रामीणों ने जैसे ही शव देखे, उन्होंने तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी. जानकारी के अनुसार, सुराई टोटा क्षेत्र में नदी में नहाने गए चार लोग नशे में थे. इनमें से दो लोगों की डूबने से मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति अब भी लापता है. स्थानीय प्रशासन और पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है.

पुलिस के मुताबिक, यह सभी लोग नेपाली मूल के बताए जा रहे हैं. शवों को नदी से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. वहीं, लापता व्यक्ति की तलाश के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है.

ये भी पढें: चमोली में मुस्लिम समुदाय के बहिष्कार पर भड़के असदुद्दीन ओवैसी; कहा, ‘मुसलमानों को भारत में अछूत बना दिया’

चमोली: नदी में तैरते दिखे कुछ लोगों के शव

ग्रामीणों ने पुलिस को दी सूचना

सख्त कदम उठाने की मांग की

इस घटना ने नीति घाटी के आसपास के लोगों को झकझोर कर रख दिया है. ग्रामीणों ने प्रशासन से ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए सख्त कदम उठाने की मांग की है. फिलहाल, मामले की पूरी जांच की जा रही है ताकि अन्य कोणों को भी ध्यान में रखा जा सके. प्रशासन ने लोगों से नदी में नहाने या ऐसी जगहों पर जाने से बचने की अपील की है, खासतौर पर जब व्यक्ति नशे की हालत में हो.

Share Now

\