मुंबई: देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) का कोहराम जारी है, लेकिन इसका सबसे ज्यादा प्रभाव महाराष्ट्र (Maharashtra) में देखा जा रहा है. राज्य में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों में सबसे ज्यादा मामले मुंबई (Mumbai) से है. कोरोना संकट (Corona Crisis) के बीच बृहन्मुंबई महानगर पालिका (Brihanmumbai Municipal Corporation) ने एक बड़ा फैसला किया है, जिसके अनुसार 1 जुलाई 2020 से कोविड-19 (COVID-19) से होने वाली मौतों की रिपोर्टिंग प्रणाली बदल जाएगी. बीएमसी (BMC) के निर्देश के मुताबिक, आगामी 1 जुलाई से गूगल फॉर्म (Google Form) पर कोरोना मरीजों की मौत की रिपोर्टिंग के लिए एक नई प्रणाली शुरू की जाएगी. इसके साथ ही बीएमसी ने अस्पताल के नोडल अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे अपने अस्पतालों से 48 घंटों के भीतर होने वाली कोविड-19 मौतों की रिपोर्टिंग सुनिश्चित करें.
शुक्रवार को जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, मुंबई में 117 लोगों की मौत के साथ शहर में मरने वालों की संख्या बढ़कर 4,179 हो गई, जबकि कोरोना संक्रमण के 1,297 नए मामलों के साथ संक्रमितों की संख्या बढ़कर 72,175 हो गई. मुंबई के अलावा पुणे में 16, औरंगाबाद में 15, नासिक में 11, ठाणे में 6, अकोला में 2, नांदेड़ में 2, कोल्हापुर में 1, नंदुरबार में 1, गोंदिया में 1 और नागपुर में 1 मरीज की मौत हुई है.
देखें ट्वीट-
There will be a new system of reporting #COVID19 deaths on a Google Form from 01.07.2020. Nodal Officers of the Hospital are directed to ensure death reporting within 48 hours from their hospitals from 01.07.2020 onwards: Brihanmumbai Municipal Corporation (BMC) pic.twitter.com/NFH4T2JWY9
— ANI (@ANI) June 27, 2020
शुक्रवार को मुंबई नगर निगम के आयुक्त इकबाल सिंह चहल (Iqbal Singh Chahal) ने शहर के सभी अस्पतालों को निर्देश दिया कि वे 48 घंटे के भीतर कोविड-19 के कारण होने वाली मौतों को रिपोर्ट करें. बीएमसी ने कहा कि चहल ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए अस्पताल के डीन चिकित्सा विशेषज्ञों और वरिष्ठ स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की और कहा कि अगर अस्पताल निर्देश का का पालन करने में असफल रहे तो उनके खिलाफ महामारी रोग अधिनियम 1897 (Epidemic Diseases Act, 1897) के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी. यह भी पढ़ें: देश में बेतहाशा बढ़ रही कोरोना मरीजों की संख्या, 24 घंटे में मिले रिकॉर्ड 18 हजार 552 नए केस, 384 ने तोड़ा दम
गौरतलब है कि शुक्रवार को महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले 1.5 लाख के पार हो गए और संक्रमितों की तादात बढ़कर 1,52,765 तक पहुंच गई, जबकि शुक्रवार को 175 मरीजों की मौत हो गई. देश में कोरोना वायरस के ताजा आंकड़ों पर नजर डालें तो शनिवार सुबह तक 18 हजार 5 सौ 52 नए पॉजिटिव मामले सामने आए, जबकि 384 लोगों ने इस बीमारी के चलते दम तोड़ दिया. नए आंकड़ों के साथ देश में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 5 लाख 08 हजार 953 हो गई हैं, जबकि महामारी की चपेट में आने वाले 15 हजार 685 संक्रमितों ने दम तोड़ दिया है.