मुंबई: देशभर में गणेशोत्सव की धूम है. मंगलवार को गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi) के मौके पर मुंबईवासियों ने हर्षोल्लास के साथ विघ्नहर्ता का स्वागत किया. गणेश प्रतिमाओं के विसर्जन को लेकर बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) ने मुंबईकरों के लिए एडवाइजरी जारी की है. नगर निकाय ने लोगों को जेलिफिश और स्टिंगरे द्वारा काटे जाने से बचने के लिए दिशानिर्देशों का पालन करने को कहा है. बीएमसी ने लोगों से अगस्त से अक्टूबर के बीच समुद्र में जाने से बचने को कहा है. लोगों को पानी में जाते समय गमबूट का इस्तेमाल करने को कहा गया है. गणेश चतुर्थी पर मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर में हुई विशेष आरती, दर्शन के लिए उमड़ी भक्तों की भारी भीड़.
BMC ने गणेश विसर्जन के लिए जाने वाले भक्तों को समुद्र तटों पर स्टिंगरे और जेलिफिश से सावधान रहने के लिए कहा है. दरअसल मुंबई के कई समुद्र तटों पर स्टिंगरे मछलियां और जेलिफिश देखी जाती हैं. ऐसे में गणपति विसर्जन के लिए जाने वाले भक्तों को परेशानी हो सकती है. यह मछलियां डंक मारती हैं और कई बार अस्पताल तक जाने की नौबत आ जाती है.
ऐसे करें बचाव:
View this post on Instagram
पिछले साले भी विसर्जन के दौरान जेलिफिश और स्टिंगरे के काटने से कई लोग घायल हुए थे. इन मछलियों का डंक बेहद दर्दनाक होता है. BMC ने समुद्र तटों पर विसर्जन के दौरान शरीर को ढकने और गमबूट पहनने की सलाह दी है. जेलिफिश और स्टिंगरे द्वारा काटे जाने के बाद उस स्थान को रगड़ें नहीं बल्कि साफ़ पानी से साफ़ करें और बर्फ लगाएं, इसके बाद डॉक्टर से परामर्श लें.
महाराष्ट्र के कई शहरों में गणेश चतुर्थी को लेकर लोगों में गजब का उत्साह देखा जा रहा है. मंदिरों और गणपति पंडालों में भीड़ उमड़ रही है. बीएमसी ने गणपति मूर्तियों के सुचारू और व्यवस्थित जुलूस की सुविधा के लिए वार्ड-वार निर्दिष्ट विसर्जन स्थलों की एक व्यापक सूची जारी की है.