Farmer’s Tractor Rally Violence: ट्रैक्टर रैली के दौरान हिंसा के बाद नोएडा में भारतीय किसान यूनियन का धरना समाप्त, नेताओं ने तोमर से मुलाकात की
कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर (Photo Credits-ANI Twitter)

दिल्ली, 29 जनवरी: ट्रैक्टर रैली (Tractor rally) के दौरान हिंसा के बाद नोएडा में बीकेयू का धरना समाप्त, नेताओं ने तोमर से मुलाकात की. वह पिछले 58 दिनों से दलित प्रेरणा स्थल पर प्रदर्शन कर रहे थे. भारतीय किसान यूनियन (Bhanu) ने भी बुधवार को चिल्ला बॉर्डर पर चल रहे प्रदर्शन को समाप्त कर दिया था. दोनों किसान संगठनों ने दिल्ली में 26 जनवरी को ट्रैक्टर परेड के दौरान हुई हिंसा के बाद अपने संगठनों को प्रदर्शन से अलग कर लिया है.

भारतीय किसान यूनियन (लोक शक्ति) के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्योराज सिंह ने कहा कि 26 जनवरी को ट्रैक्टर परेड के दौरान दिल्ली में हुई हिंसक घटना से वह काफी आहत हैं. बीकेयू (लोक शक्ति) ने केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से मुलाकात की और कहा कि गणतंत्र दिवस पर किसानों की ट्रैक्टर रैली के दौरान हुई हिंसा के मद्देनजर उन्होंने अपना विरोध समाप्त कर दिया. यह भी पढ़ें : Delhi: ट्रैक्टर रैली हिंसा में घायल हुए पुलिसकर्मियों से मुलाकात करेंगे गृह मंत्री अमित शाह

बीकेयू (लोक शक्ति) के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्योराज सिंह ने बैठक के बाद पीटीआई- से कहा, "हम गणतंत्र दिवस पर हुई घटना की निंदा करते हैं. तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए और राष्ट्रहित में हमने मंत्री से कहा कि हम अपना विरोध वापस ले रहे हैं.”