Beed Shocker: बीड में दिनदहाड़े बीजेपी कार्यकर्ता की हत्या, आरोपी ने कोयते से हमला कर उतारा मौत के घाट; सामने आया हैरान कर देने वाला VIDEO

बीड शहर पिछले कुछ दिनों से काफी सुर्खियों में है. बढ़ते अपराधों को लेकर आएं दिन दिल दहलानेवाली घटनाएं सामने आ रही है. अब ऐसी ही एक घटना सामने आई है. जहांपर खुलेआम एक बीजेपी कार्यकर्ता की हत्या कर दी गई है.

बीड, महाराष्ट्र: बीड शहर पिछले कुछ दिनों से काफी सुर्खियों में है. बढ़ते अपराधों को लेकर आएं दिन दिल दहलानेवाली घटनाएं सामने आ रही है. अब ऐसी ही एक घटना सामने आई है. जहांपर खुलेआम एक बीजेपी कार्यकर्ता की हत्या कर दी गई है. बीड जिले के माजलगांव में इस घटना को अंजाम दिया गया. इस हत्या के बाद शहर में खलबली मच गई है. बताया जा रहा है की बाबासाहेब आगे की हत्या की गई है. बाबासाहेब ग्रामपंचायत में सदस्य भी था.

आरोपी ने खुलेआम कोयते से हत्या की और इसके बाद खुद ही पुलिस स्टेशन में जाकर आत्मसमर्पण भी कर दिया. इस घटना का रोंगटे खड़े करनेवाला वीडियो सामने आया है. इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर SaamTvNews के हैंडल से शेयर किया गया है.ये भी पढ़े:Beed Crime: महाराष्ट्र के बीड में 10 महीनों में 36 हत्याएं, 156 बलात्कार और 386 छेड़छाड़ के मामले; जिले में बढ़ते अपराध से लोग चिंतित

बीड जिले में दिनदहाड़े हत्या

क्या है पूरा मामला?

साम टीवी की रिपोर्ट के मुताबिक़ बीड के माजलगांव में दिन दिनदहाड़े बीजेपी कार्यकर्ता की हत्या की गई. आरोपी ने कोयते से कार्यकर्ता पर हमला किया और उसकी जान ले ली. ऐसा बताया जा रहा है कि ये हत्या पैसों के लेन देन को लेकर हुई है. आरोपी का नाम नारायण शंकर फफाळ बताया जा रहा है.

दिनदहाड़े हत्या करने से परिसर में दहशत

माजलगांव शहर के स्वामी समर्थ मंदिर के पास दिनदहाड़े युवक की हत्या की गई है. बताया जा रहा है की माजलगांव तहसील के किटी आडगांव ग्रामपंचायत के सदस्य बाबासाहेब आगे बीजेपी के तहसील अध्यक्ष अरुण राउत से मुलाकात करने के लिए माजलगांव के स्वामी समर्थ मंदिर के पास बीजेपी के ऑफिस में पहुंचे थे. इसी दौरान आरोपी ने धारदार हथियार से उनपर हमला किया और उनकी हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि आरोपी ने हथियार अपने शर्ट के पीछे छिपाया हुआ था. इस मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

 

Share Now

\