West Bengal Assembly Election 2021: पश्चिम बंगाल में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर ममता बनर्जी सत्ता में फिर से वापसी ना कर सके भारतीय जनता पार्टी (BJP) अभी से ही तैयारियों में लग गई हैं. यही वजह है कि पिछले हफ्ते केन्द्रीय गृह मंत्री और बीजेपी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह (Amit Shah) बंगाल का दौरा किया था. उन्होंने अपने दौरे के समय ऐलान करते हुए कहा था कि बीजेपी राज्य में दो सौ से ज्यादा सीटें जीतेगी और राज्य में बीजेपी की अलगी सरकार होगी. वहीं एक बार फिर से बीजेपी के नेताओं ने इस बात को दोहराया हैं.
पश्चिम बंगाल में आगामी चुनाव को लेकर ही बीजेपी की तरफ से गुरुवार को मिदनापुर में एक जुलूस का आयोजन हुआ था. इस जुलूस में बीजेपी सांसद सौमित्र खान समेत कई नेता शामिल हुए. बीजेपी सांसद सौमित्र खान ने मीडिया के बातचीत में कहा कि पश्चिम बंगाल में 100% बदलाव आने वाला है, हम 220 सीटें जीतेंगे. ममता बनर्जी कहती हैं कि जो उनके साथ है वह अच्छा है जो नहीं वह अच्छा नहीं. जनता ममता के साथ नहीं है. यह भी पढ़े: West Bengal: पश्चिम बंगाल में अमित शाह ने भरी हुंकार, बोले- 200 से ज्यादा सीटें जीतकर राज्य में बनाएंगे सरकार
शुभेंदु अधिकारी बंगाल के अच्छे नेता हैं। पश्चिम बंगाल में 100% बदलाव आने वाला है, हम 220 सीटें जीतेंगे। ममता बनर्जी कहती हैं कि जो उनके साथ है वह अच्छा है जो नहीं वह अच्छा नहीं। जनता ममता के साथ नहीं है: सौमित्र खान, BJP नेता, पश्चिम बंगाल के मिदनापुर में एक जुलूस के दौरान pic.twitter.com/0LoHyrodaP
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 24, 2020
बता दें कि पिछले हफ्ते टीएमसी से शुभेंदु अधिकारी समेत पांच विधयाकों ने पार्टी से इस्तीफा देने के बाद बीजेपी में शामिल हो गए. जिसके बाद से ही बंगाल की राजनीति गरमा गई हैं. अमित शाह का जहां कहना है कि चुनाव आते आते ममता दीदी पार्टी में अकेले रह जायेगी. वहीं ममता बनर्जी ने कहा है कि पार्टी से जाने वाले लोग भले ही जाए लेकिन राज्य की जनता उनके साथ है. ममता बनर्जी ने बीजेपी के नेताओं को पश्चिम बंगाल में उनके दौरे को लेकर तो यहां तक कहा है कि बीजेपी के नेता राज्य में सिर्फ हिंसा भड़काने आते हैं. ऐसे में वे अपने मकसद में कामयाब नहीं होंगे.