Lok Sabha Election 2024: लालू यादव ने मोदी और शाह को किया चैलेंज, कहा- 2024 में सत्ता में नहीं आएगी बीजेपी
लालू यादव (Photo Credits: Facebook)

Lok Sabha Election 2024: राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने शनिवार को कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में बिहार से भाजपा का सफाया हो जाएगा. पटना हवाई अड्डे पर मीडिया से बात करते हुए, लालू प्रसाद ने कहा- हम 2024 में भाजपा का सफाया कर देंगे. इलाज के बाद दिल्ली से लालू प्रसाद यादव पिछले महीने पटना लौटे थे.

आज वो फिर पटना से दिल्ली के लिए रवाना हुए. उनका सोमवार को किडनी ट्रांसप्लांट के लिए सिंगापुर जाने का कार्यक्रम है. दिल्ली में उनका रविवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मिलना तय है। उनके साथ बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी होंगे. यह भी पढ़े: Mission 2024: विपक्ष को एकजुट करने की कवायद, 25 सितंबर को दिल्ली में सोनिया गांधी से नीतीश कुमार-लालू यादव करेंगे मुलाकात

दोनों नेता 2024 में भाजपा के खिलाफ विपक्षी दलों को एकजुट करने के लिए की जा रही पहलों के बारे में कांग्रेस प्रमुख को जानकारी देंगे. रविवार को शाम छह बजे सोनिया गांधी से उनके आवास पर मिलने का कार्यक्रम है.