Mission 2024: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) और राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) 25 सितंबर को दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) से मुलाकात करेंगे. बिहार के दोनों नेता बैठक के लिए नई दिल्ली जाएंगे. नीतीश कुमार इस समय देश में विपक्षी दलों को एकजुट करने के लिए अपनी ताकत झोंक रहे हैं. वह तीन दिनों के लिए दिल्ली की यात्रा पर थे और राहुल गांधी, सीताराम येचुरी, डी राजा, अरविंद केजरीवाल, मुलायम सिंह यादव, अखिलेश यादव और अन्य सहित कई नेताओं से मुलाकात की। इस दौरान सोनिया गांधी उस समय मौजूद नहीं थीं, इसलिए वह उनसे नहीं मिल पाए.
सोनिया गांधी से मुलाकात के बाद नीतीश कुमार पूर्व उप प्रधानमंत्री चौधरी देवीलाल की जयंती पर हरियाणा के फतेहाबाद जाएंगे. उम्मीद है कि रैली के दौरान देश के विपक्षी दलों के नेता वहां एकत्र होंगे. यह भी पढ़े: नीतीश कुमार ने दिल्ली में राहुल गांधी से की मुलाकात, बिहार में समर्थन देने के लिए जताया आभार
ओम प्रकाश चौटाला के नेतृत्व में इंडियन नेशनल लोक दल (इनेलो) हर साल ताऊ देवीलाल की जयंती के अवसर पर एक रैली आयोजित करता था.