पैगंबर मुहम्मद पर अपमानजनक टिप्पणी को लेकर भाजपा ने 2 नेताओं को किया निलंबित
बीजेपी (Photo Credits PTI

नई दिल्ली: भाजपा (BJP) ने रविवार को पार्टी प्रवक्ता नुपूर शर्मा (Nupur Sharma) और नवीन कुमार जिंदल (Naveen Kumar Jindal) को पैगंबर मुहम्मद (Prophet Muhammad) पर टिप्पणी करने को लेकर निलंबित कर दिया. नुपूर पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता हैं और जिंदल भाजपा दिल्ली (BJP Delhi) इकाई के प्रवक्ता और मीडिया विभाग के प्रमुख हैं. नुपूर शर्मा को लिखे पत्र में भाजपा केंद्रीय अनुशासन समिति के सदस्य सचिव, ओम पाठक ने कहा, "आपने विभिन्न मामलों पर पार्टी की स्थिति के विपरीत विचार व्यक्त किए हैं, जो भारतीय जनता पार्टी के संविधान के नियम 10 (ए) का स्पष्ट उल्लंघन है." नूपुर शर्मा BJP की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित, पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ टिप्पणी करने का आरोप

पाठक ने कहा, "मुझे आपको यह बताने का निर्देश दिया गया है कि आगे की जांच लंबित रहने तक आपको तत्काल प्रभाव से पार्टी से और आपकी जिम्मेदारियों/कार्यो से निलंबित किया जाता है."

जिंदल को लिखे एक अन्य पत्र में, दिल्ली भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा, "सांप्रदायिक सद्भाव को भड़काने के लिए आपके द्वारा सोशल मीडिया पर व्यक्त किया गया विचार पार्टी के मूल विचार के खिलाफ है. आपने पार्टी की विचारधारा और नीति के खिलाफ काम किया. इसलिए, आपकी प्राथमिक सदस्यता पार्टी तत्काल प्रभाव से रद्द की जाती है और आपको पार्टी से निलंबित भी किया जाता है."

गुप्ता ने आईएएनएस से कहा कि पार्टी में अनुशासनहीनता के लिए कोई जगह नहीं है और किसी को भी पार्टी लाइन को लांघने की इजाजत नहीं है. यह हमारे संज्ञान में आया है कि जिंदल ने पार्टी लाइन को पार कर अपने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए नफरत और सांप्रदायिक वैमनस्य फैलाने की कोशिश की है. हमने उनकी प्राथमिक सदस्यता रद्द कर दी है.

इससे पहले दिन में एक प्रेस बयान में भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव, अरुण सिंह ने कहा, "भारत के इतिहास के हजारों वर्षो के दौरान, हर धर्म फला-फूला है. भारतीय जनता पार्टी सभी धर्मो का सम्मान करती है. भाजपा किसी भी धर्म के किसी भी धार्मिक व्यक्ति के अपमान की कड़ी निंदा करती है."

सिंह ने कहा कि भारत का संविधान प्रत्येक नागरिक को अपनी पसंद के किसी भी धर्म का पालन करने और हर धर्म का सम्मान और सम्मान करने का अधिकार देता है. जैसा कि भारत अपनी स्वतंत्रता के 75वें वर्ष का जश्न मना रहा है, हम भारत को एक महान देश बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं जहां सभी समान हैं और हर कोई सम्मान के साथ रहता है. जहां सभी भारत की एकता और अखंडता के लिए प्रतिबद्ध हैं, जहां सभी विकास का आनंद लेते हैं.

महाराष्ट्र में भाजपा की राष्ट्रीय प्रवक्ता नुपूर शर्मा के खिलाफ कई प्राथमिकी दर्ज की गई हैं और एक टीवी डिबेट के दौरान पैगंबर मुहम्मद पर उनकी टिप्पणी के बाद 3 जून को कानपुर में हिंसक झड़पें हुई थीं.