लखनऊ: 2019 के लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) को देखते हुए राजनीतिक पार्टी के नेता एक दूसरे के खिलाफ बयान बाजी करना शुरू कर दिए है. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह (Amit Shah) शनिवार को उत्तर प्रदेश के अमरोहा में थे. जहां पर उन्होंने एक रैली को संबोधित कहा कि देश की सुरक्षा न मायावती (Mayawati) कर सकती हैं न अखिलेश (Akhilesh) और न ही अजित सिंह (Akhilesh Singh), देश की सुरक्षा सिर्फ मोदी सरकार कर सकती है. पहले सैनिकों को यूं ही मार दिया जाता था लेकिन कोई कुछ बोलने वाला नहीं होता था लेकिन अब उसे घर में घुस कर उसका जवाब दिया जाता है. अब सर्जिकल स्ट्राइक होती है.
वहीं उन्होंने ममता बनर्जी पर हमला करते हुए कहा कि बंगाल के अंदर हमारे कार्यकर्ताओं की हत्या होती है. इसके बाद भी हमारे कार्यकर्ताओं ने बंगाल के अंदर भी बीजेपी का भगवा फहराने का काम किया. जो बीजेपी के साथ-साथ देश के लिए भी बहुत ही महत्वपूर्ण है. उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए अंतरिम बजट के बारे में कहा कि मजदूरी करने वाले लोगों को अब बुढ़ापे की चिंता करने की जरूरत नहीं है. उनकी चिंता अब भारतीय जनता पार्टी कर रही है. बुढ़ापे में अब मजदूरों को 3000 रुपये पेंशन मिलेगी. यह भी पढ़े: अमित शाह ने हिमाचल में भरी हुंकार, कहा- कांग्रेस ने राहुल और प्रियंका के लिए शुरू की नई वन रैंक-वन पेंशन योजना
मोदी जी के लोक-कल्याणकारी ‘बजट 2019’ से जहां एक ओर देश की जनता में खुशी और उत्साह है वहीं कांग्रेस सहित पूरे विपक्ष में हताशा का माहौल है।
मुझे समझ नहीं आता कि गरीब, किसान, मजदूर और गांवों के कल्याण की बात पर विपक्ष इतना निराश क्यों है? pic.twitter.com/eWCh0qXo9c
— Amit Shah (@AmitShah) February 2, 2019
मंदिर निर्माण को लेकर अमित शाह ने साधा निशाना
अमित शाह ने कहा कि मैं राहुल गांधी, मायावती और अखिलेश से पूछना चाहता हूं कि वो राम मंदिर पर क्या राय रखते हैं? वो जनता को यह कहते हुए चुनाव में जाएं कि वो उसी स्थान पर मंदिर बनाना चाहते हैं. हम कोर्ट के सामने हलफनामा लेकर गए है कि राम जन्मभूमि को उसकी भूमि वापस दे दी जाए. लेकिन बताइए ये नेता राम मंदिर के लिए अब तक क्या किया. इसलिए इनके बारे में कहना चाहूंगा किए सभी नेता सिर्फ अपने वोट बैंक के लिए काम कर रहे है. लेकिन मोदी सरकार देश के जनता के लिए काम कर रही है. लेकिन ये विपक्ष के नेता देश की जनता को मोदी के विकास के कामों को लेकर गुमराह कर रही है.
राहुल, मायावती, अखिलेश के लिए घुसपैठी वोट बैंक
अमित शाह ने इस अवसर पर एनआरसीए (NRC) को लेकर भी विपक्ष पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि मोदी जी देश से घुसपैठियों को बाहर करने के लिए एनआरसीए (NRC) लेकर आये. लेकिन कोई मायावती, अखिलेश यादव, राहुल गांधी से पूछे कि क्या वे घुसपैठियों को बाहर निकालना चाहिए तो वो मना करेंगे...क्योंकि उनके लिए वो घुसपैठिये नहीं वोटबैंक हैं.