बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने किया सपा पर हमला, बोले- 'गलती से सत्ता में आए तो यूपी में होगा अपराधियों का राज'
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) ने सपा (Samajwadi Party) पर हमला बोला और कहा कि गलती से भी ऐसे लोग दोबारा सत्ता में आए तो उत्तर प्रदेश में एक बार फिर से माफिया और अपराधियों का राज होगा...
कौशाम्बी, 3 फरवरी: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) ने सपा (Samajwadi Party) पर हमला बोला और कहा कि गलती से भी ऐसे लोग दोबारा सत्ता में आए तो उत्तर प्रदेश में एक बार फिर से माफिया और अपराधियों का राज होगा. जेपी नड्डा आज यहां भाजपा के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद (Deputy Chief Minister Keshav Prasad) के नामांकन के बाद एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि गुंडागर्दी और सपा, दोनों एक दूसरे के पर्यायवाची बन गए हैं. कहा सपा-बसपा की सत्ता आती है तो थाना, तहसील और जिले बांट कर लूट मचाई जाती थी. कहा कि गलती से भी ऐसे लोग दोबारा सत्ता में आए तो उत्तर प्रदेश में एक बार फिर से माफिया और अपराधियों का राज होगा. यह भी पढ़ें: UP Elections 2022: गोरखपुर शहर से सीएम योगी तो करहल से अखिलेश यादव लड़ रहे हैं चुनाव, इन 7 सीटों पर दिग्गजों की साख दांव पर
उन्होंने कहा कि ये वही अखिलेश यादव हैं जिन्होंने मुख्यमंत्री रहते आतंकियों को जेल से छुड़ाने की कोशिश की थी. वो तो भला हो इलाहाबाद हाईकोर्ट का कि उन्होंने अखिलेश यादव की सिफारिश को अस्वीकार कर दिया. जांच के आधार पर जब सुनवाई हुई और फैसला आया तो कई आतंकवादियों को फांसी और उम्रकैद की सजा हुई, जिसे अखिलेश यादव ने बचाने की कोशिश की, उसे कोर्ट ने फांसी और आजीवन कारावास की सजा सुनाई. कहा कि सपा-बसपा की सत्ता आती है तो थाना, तहसील और जिले बांट कर लूट मचाई जाती थी. गरीब जनता को लूटने वालों को आराम दीजिये और जन-जन के विकास के लिए समर्पित भाव से काम करने वाली भारतीय जनता पार्टी सरकार को एक बार पुन: सेवा करने का मौका दीजिये.
उन्होंने कहा कि भाजपा एक विचारधारा और संगठन आधारित पार्टी है जबकि सपा, बसपा और कांग्रेस जातिवाद, परिवारवाद और तुष्टिकरण की राजनीति करने वाली पार्टियां हैं. कोई परिवारवाद में फंसा हुआ है तो कोई भ्रष्टाचार में आकंठ डूबा हुआ है. सपा, बसपा और कांग्रेस ने संसद में धारा 370 को खत्म करने का विरोध किया था. इन्होंने अयोध्या में भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर का विरोध किया था. इन्होंने ट्रिपल तलाक का विरोध किया था.
भाजपा अध्यक्ष ने कहा प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) ने जिन्होंने धारा 370 को धाराशायी किया, ट्रिपल तलाक को खत्म किया और अयोध्या में राम के भव्य मंदिर का शिलान्यास किया. आज सपा, बसपा और कांग्रेस वाले मंदिर बनाने की बात कर रहे हैं, कोई घंटी बजा रहा है तो कोई तिलक लगा रहा है लेकिन याद रखना, ये वहीं हैं जिन्होंने भगवान श्रीराम के भक्तों पर गोलियां चलाई थीं, ये वही हैं जिन्होंने भगवान श्रीराम के अस्तित्व को ही नकार दिया था.
नड्डा ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की प्रेरणा से काशी में बाबा विश्वनाथ धाम का लोकार्पण हुआ है, मां विंध्यवासिनी कॉरिडोर का निर्माण हो रहा है. उत्तर प्रदेश में रामायण, महाभारत अध्यात्म, बुद्ध, जैन, सूफी बना कर इसे धार्मिक पर्यटन के केंद्र के रूप में विकसित किया जा रहा है. सपा, बसपा और कांग्रेस ने लोगों की आस्था पर चोट की है जबकि भाजपा के नेतृत्व में सांस्कृतिक राष्ट्रवाद का ध्वज लेकर चली है.