उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) विधानसभा चुनाव के नतीजे सामने आ चुके हैं. इस चुनाव में बीजेपी गठबंधन ने एक बार फिर इतिहास रच दिया और 273 सीटों पर जीत हासिल की. वहीं सपा गठबंधन 125 सीटें हासिल कर पाया. एक बार फिर बीजेपी प्रचंड बहुमत से चुनाव जीत गई. जीत के बाद अब बीजेपी नई सरकार के गठन की तैयारियों में जुटी है. वहीं अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) यूपी में विपक्ष को मजबूत करने में जुट गए हैं. कहा जा रहा है कि अखिलेश अपने चाचा शिवपाल यादव (Shivpal Yadav) को अब विपक्ष में बड़ी जिम्मेदारी दे सकते हैं. UP Election Result: हार के बाद पहली बार मीडिया के सामने आयीं मायावती, कहा- मुस्लिम समाज का साथ न देना बसपा की हार का कारण.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव अपने चाचा शिवपाल सिंह को यूपी विधानसभा में बड़ी जिम्मेदारी दे सकते हैं. माना जा रहा है कि शिवपाल यादव को विपक्ष के नेता की जिम्मेदारी मिल सकती है और अखिलेश यादव लोकसभा सदस्य बने रह सकते हैं.
बता दें कि अखिलेश आजमगढ़ से लोकसभा सदस्य हैं इसके साथ ही वे इस बार विधानसभा चुनाव भी जीत गए हैं. ऐसे में अखिलेश यादव को लोकसभा या विधानसभा में से किसी एक की सदस्यता से इस्तीफा देना पड़ेगा. ज्यादा संभावना है कि अखिलेश लोकसभा सदस्य ही बने रहेंगे. समाजवादी पार्टी लोकसभा में अपनी सीट कम नहीं करना चाहेगी.
ऐसे में अखिलेश यूपी विधानसभा में विपक्ष की जिम्मेदारी शिवपाल यादव को दे सकते हैं. ऐसा होता है तो यह एक बड़ा फैसला होगा. प्रदेश में भले ही सपा की सरकार नहीं बनी हो, लेकिन सपा मजबूत विपक्ष के तौर पर उभरे हैं.