सुल्तानपुर से सांसद मेनका गांधी बोलीं, मेरे क्षेत्र में किसी को डरने की जरूरत नहीं, आजाद होकर जिंदगी जीएं लोग
प्रतीकात्मक तस्वीर (फाइल फोटो )

लखनऊ: पूर्व केन्द्रीय मंत्री व सुल्तानपुर से सांसद मेनका गांधी (Maneka Gandhi) सुल्तानपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि यहां किसी को डरने की जरूरत नहीं है, और अब यह क्षेत्र उनका है, तथा अब लोग निडर व आजाद होकर अपनी जिंदगी जीएं. मेनका ने कहा, "जनता को कोई भी परेशानी हो, तुरंत उनसे शिकायत कर सकता है. उसका निस्तारण होगा. अब यहां के लोग आजाद व निडर होकर अपनी जिंदगी जीएं.

मेनका गांधी ने कहा कि पुलिस, तहसीलदार, कलेक्टर चाहे जो अधिकारी हो, अगर वह काम करेगा तो रहेगा। नहीं तो जनपद छोड़कर दूसरे जिले में चला जाएगा." अपने बयान में मेनका गांधी ने कहा कि अरवल, इसौली, हैहनाकला, बीहीनिदूरा में जनसभा कर जनता से निडर रहने को कहा. उन्होंने कहा, "अब सुल्तानपुर के इसौली में डरने की जरूरत नहीं है. यह भी पढ़े: ओवैसी के मुसलमान वाले बयान पर नकवी का पलटवार, कहा- कुछ लोग अपनी रोजी-रोटी के लिए ऐसी बातें करते हैं

जिस दिन से मैं जीती हूं, उस दिन से अच्छा हो रहा है। सुलतानपुर में भ्रष्टाचारियों को कोई स्थान नहीं मिलेगा। गलत अधिकारी अपने लिए किसी दूसरी जगह की तलाश कर लें। मैं विकास करूंगी, जिससे आप लोगों को समस्या से निजात मिल सके. मेनका अपने संसदीय क्षेत्र के तीन दिवसीय दौरे पर सोमवार को यहां पहुंची हैं.