
लखनऊ: पूर्व केन्द्रीय मंत्री व सुल्तानपुर से सांसद मेनका गांधी (Maneka Gandhi) सुल्तानपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि यहां किसी को डरने की जरूरत नहीं है, और अब यह क्षेत्र उनका है, तथा अब लोग निडर व आजाद होकर अपनी जिंदगी जीएं. मेनका ने कहा, "जनता को कोई भी परेशानी हो, तुरंत उनसे शिकायत कर सकता है. उसका निस्तारण होगा. अब यहां के लोग आजाद व निडर होकर अपनी जिंदगी जीएं.
मेनका गांधी ने कहा कि पुलिस, तहसीलद�