बजरंगबली की जाति पर एक बार फिर मचा बवाल, बीजेपी के इस नेता ने कहा- मुसलमान थे हनुमान
बीजेपी एमएलसी बुक्कल नवाब (Photo Credits: ANI)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) द्वारा हनुमान जी (Hanuman ji) की जाति बताए जाने पर मचा बवाल थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. योगी आदित्यनाथ का हनुमान जी को दलित (Dalit) बताए जाने वाला यह बयान काफी विवादों में रहा. यही वजह है कि पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव (Assembly Election) के दौरान हनुमान जी को लेकर जमकर बयानबाजी भी हुई. हालांकि पांचों राज्यों में चुनावी नतीजे आ जाने के बाद ऐसा लगा था जैसे बजरंगबली के नाम पर मचा बवाल अब थम गया है, लेकिन एक बार फिर हनुमान जी अपनी जाति को लेकर सुर्खियों में आ गए हैं. दरअसल, बीजेपी एमएलसी (BJP MLC) बुक्कल नवाब (Bukkal Nawab) ने हनुमान जी को लेकर विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि हनुमान जी न दलित थे, न आदिवासी, बल्कि वो मुसलमान थे.

बुक्कल नवाब ने कहा कि हनुमान जी मुस्लिम थे, इसलिए मुसलमानों के नाम हनुमान की तरह रखे जाते हैं. उन्होंने उदाहरण देते हुए बताया कि रहमान, रमजान, फरहान, जिशान, कुर्बान सुलेमान जैसे कई नाम हनुमान जी के नाम के तर्ज पर ही रखे जाते हैं.

उनका कहना है कि जब हनुमान जी को जाति-धर्म में बांटने की बात की जाती है तो ऐसे में हम आपको बता दें कि हनुमान जी किसी एक के नहीं, बल्कि पूरे विश्व के थे. वे हर धर्म, हर मजहब के थे. उन्होंने कहा कि हमारा मानना तो यह है कि हनुमान जी मुसलमान थे, इसलिए उनके नाम से मिलते जुलते नाम इस्लाम धर्म में रखे जाते हैं. यह भी पढ़ें: हनुमान जी को दलित कहने पर सीएम योगी ने दी सफाई, कहा- जिन्हें धर्म की जानकारी नहीं वही निकालते हैं बाल की खाल

बता दें कि इससे पहले राजस्थान विधानसभा चुनाव के दौरान एक जनसभा को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने हनुमान जी को दलित बताया था, जिसे लेकर काफी विवाद हुआ था. कांग्रेस समेत कई पार्टियों, साधु-संतों और दलित समाज के लोगों ने उनके बयान का जमकर विरोध किया था.