बीजेपी विधायक की मांग असम के बाद मुंबई और पूरे देश में NRC हो लागू

भारतीय जनता पार्टी के विधायक राजपुरोहित ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि जिस तरह से असम एनआरसी लागू हुआ है उसी तरह मुंबई में भी लागू होना चाहिए.

राज पुरोहित बीजेपी विधायक (Photo Credits: ANI)

मुंबई: असम में राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) में लाखों लोगों का नाम कटने के बाद से दुसरे राज्यों में भी इसकी मांग उठने लगी है. भारतीय जनता पार्टी के विधायक राजपुरोहित ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि जिस तरह से असम में एनआरसी लागू  हुआ है. उसी तरह मुंबई में भी लागू होना चाहिए. बीजेपी नेता राज पुरोहित का कहना है कि मुंबई में भी अवैध तरीके से बड़े पैमाने पर बंगलादेशी रह रहे है. इसलिए यदि असम जैसे राज्य में एनआरसी लागू हो सकता है तो फिर मुंबई में क्यों नही लागू हो सकता है.

मुंबई में भी एनआरसी लागू किया जाय उन्होंने मुंबई के डिस्ट्रिक्ट कलेक्टर, एसीएस होम, मुंबई पुलिस आयुक्त  और राज्य चुनाव आयोग को इस मामले में पत्र लिखा है. ताकि मुंबई में रहने वाले बांग्लादेशियों की पहचान हो सके. बीजेपी विधायक राज पुरोहित का कहाना है कि सरकार का फैसला काफी अच्छा है इसलिए वे चाहते है कि सरकरा इस कानून को  मुंबई समेत पूरे देश में लागू करे.

गौरतलब हो कि असम में 30 जुलाई को एनआरसी का अंतिम मसौदा प्रकाशित किया गया था. जिसमें 3.29 करोड़ आवेदकों में से 2.89 करोड़ के नाम शामिल किए गए. इसमें से 40 लाख लोगों को लिस्ट से बाहर रखा गया. जिसके बाद से राजनीतिक सियासत गरमा गई. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी समेत कई विपक्षी पार्टियों के लोग सरकार पर हमला करने लगी

Share Now

\