यूपी: बीजेपी युवा नेता राहुल सिंह की पत्नी की हत्या, पति के खिलाफ केस दर्ज
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: PTI)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में बीजेपी युवा मोर्चा के जिला मंत्री राहुल सिंह (Rahul Singh) की पत्नी की हत्या कर दी गई है. बीजेपी नेता राहुल ने इस घटना को लेकर बताया कि रविवार को वे अपनी पत्नी के साथ कहीं पर जा रहे थे. रास्ते में एक पुल के पास पहले से घात लगाकर बैठे बदमाशों ने उनकी कार रोक ली. पहले बदमाशों ने उन्हें घसीटकर कार से बाहर निकाला उनकी पिटाई की, जब वे बेहोश हो गए तो फिर बदमाश लूटपाट करने लगे. लूटपाट का विरोध करने पर उनकी पत्नी स्नेहलता की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी. लेकिन इस घटना को लेकर लड़की के घर वालों ने स्नेहलता की हत्या के पीछे राहुल सिंह की साजिश बताते हुए उनके खिलाफ मामला दर्ज करवाया है.

पीड़ित पिता का आरोप है कि उनकी बेटी की हत्या दहेज को लेकर की गई. वहीं लड़की के पिता के शिकायत के बाद पुलिस ने राहुल सिंह समेत 6 अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. बता दें कि लड़की के पिता जहां उनकी बेटी की हत्या दहेज को लेकर किये जाने की बात कह रहे हैं. वहीं राहुल के बारे में मीडिया के हवाले से ऐसी खबर आ रही है इनका किसी लड़की से अवैध संबंध था. जिस वजह से स्नेहलता की हत्या की गई. यह भी पढ़े: पत्नी की हत्या करने के लिए शख्स ने मांगी छुट्टी, पीएम और राष्ट्रपति को पत्र लिखकर किया आवेदन

बात दें कि यह वारदात उत्तर प्रदेश के बाराबंकी के फतेहपुर थाना क्षेत्र में बेलहरा पुल के पास हुई. राहुल सिंह की शादी 27 जनवरी 2019 बहराइच की स्नेहलता सिंह से हुई थी. उन दोनों की लव मैरिज थी. स्नेहलता सफेदाबाद क्षेत्र स्थित न्यू मेडिकल इंस्टिट्यूट में ट्यूटर के पद पर कार्यरत थीं. फिलहाल इस मामले में पुलिस ने अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया है. लेकिन मामले की जांच जरूरत पड़ने पर पुलिस राहुल सिंह समेत अन्य 6 लोगों को पूछताछ के लिए गिरफ्तार कर सकती है.