बीजेपी नेता ने प्रियंका गांधी की तुलना करीना और सलमान से की, कहा- कांग्रेस चॉकलेटी चेहरों के बूते चुनाव लड़ना चाहती है

प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) को सक्रीय रूप से राजनीति में लाने पर बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) ने कांग्रेस पार्टी पर हमला करते हुए तंज कसा है,

कैलाश विजयवर्गीय, प्रियंका, करीना, सलमान खान (Photo Credits Twitter)

प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) को सक्रीय रूप से राजनीति में लाने पर बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) ने कांग्रेस पार्टी पर हमला करते हुए तंज कसा है, उन्होंने प्रियंका गांधी की तुलना करीना कपूर (Kareena Kapoor) और समालन (Salman Khan) जैसे फिल्मी सितारों से करते हुए कहा है कि कांग्रेस चॉकलेटी चेहरों के बूते अगला लोकसभा चुनाव लड़ना चाहती है. कुछ इसी मकसद से राहुल गांधी ने प्रियंका को सक्रीय रूप से राजनीति में लाए हैं.

वहीं आगे विजयवर्गीय ने कहा कि कभी कोई कांग्रेस पार्टी के नेता मांग करता है कि करीना कपूर को भोपाल से लोकसभा चुनाव लड़वाया जाए, तो कभी इंदौर से चुनावी उम्मीदवारी को लेकर सलमान खान के नाम पर चर्चा की जाती है. यही सब देख कर प्रियंका गांधी को चुनाव से पहले सक्रिय रूप से पार्टी ने लाया गया है. उन्होंने कांग्रेस पार्टी के बारे में कहा कि 2019 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी के पास मैदान में उतारने के लिए कोई मजबूत चेहरा नहीं है. इसलिए वह ऐसे चॉकलेटी चेहरों के माध्यम से चुनाव लड़ना चाहती है. यह भी पढ़े: मिशन 2019: प्रियंका गांधी पर घमासान जारी, किसी ने बताया ‘वोट कटवा’ तो कोई बोला सुंदर और नौसिखिया

बता दें कि आगामी लोकसभा चुनाव से पहले राहुल गांधी ने प्रियंका को सक्रिय रूप से राजनीति में उतारा है. उन्हें पार्टी में महासचिव बनाने के बाद पूर्वी उत्तर प्रदेश की कमान सौपी है. प्रियंका को सक्रीय रूप से राजनीति में लाने से बीजेपी के छोटे बड़े सभी नेता राहुल गांधी पर हमला कर रहे है. उनका कहना है कि राहुल को ये लगने लगा है कि पिछली बार की तरह इस बार के चुनाव में भी उन्हें करारी हार मिलने वाली है इसलिए अपनी बहन प्रियंका को चुनाव के ऐन मौके मौके पर राजनीति में उतारा है. वहीं कांग्रेस के नेताओं का पलटवार में कहना है कि प्रियंका के सक्रीय रूप से राजनीति में आने से बीजेपी के नेता नेता डर गए है. वे पार्टी के हार को लेकर इस तरह से अनाप- सनाप बयान दें रहे है.

 

Share Now

\