Deshraj Poswal: BJP नेता देशराज पोसवाल की जिम में बिगड़ी तबीयत, चंद मिनटों में हुई मौत (Watch Tweet)
राजस्थान के कोटा में गुरुवार को जिम में वर्कआउट के दौरान बीजेपी नेता देशराज पोसवाल की अचानक तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई.
Deshraj Poswal: राजस्थान के कोटा में जिम में वर्कआउट के दौरान बीजेपी नेता देशराज पोसवाल की अचानक तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई. मृतक के परिजनों ने बताया कि बुधवार को सुबह 8.30 बजे वो जिम में बेहोश होकर गिर गए. इसके बाद आनन-फानन में उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया. उनके आखिरी शब्द थे 10 मिनट में मुझे बचा सको तो बचा लो, नहीं तो मैं मर जाऊंगा.
देशराज पोसवाल को जब हॉस्पिटल ले जाया गया था, उस दौरान उनका ECG और ब्लड प्रेशर नॉर्मल था. उन्हें खांसी-जुकाम के अलावा कोई गंभीर समस्या नहीं थी. देशराज पोसवाल की मौत में हार्ट अटैक के भी लक्षण नहीं मिले हैं.
यह भी पढ़ें: Man dies of Heart Attack at Delhi Zoo: चिड़ियाघर घूमने आए शख्स की हार्ट अटैक से मौत, सदमे में पत्नी ने भी दी जान
इस मामले में डॉक्टरों ने पल्मोनरी एम्बोलिज्म को मौत की वजह माना है. इसमें फेफड़ों की धमनियों में खून के थक्के के कारण रुकावट आ जाती है. जिससे खून का संचार बाधित हो जाता है. फिलहाल, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आने के बाद ही मौत की असली वजह का पता चल सकेगा.
बता दें, देशराज पोसवाल भाजपा के ओबीसी मोर्चा के कोटा शहर उपाध्यक्ष थे. सोशल मीडिया पर उनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग थी. वो अपने दोनों हाथों से मोटरसाइकिल को उठाकर करतब दिखाने के हुनर के लिए जाने जाते थे.