Tejashwi Yadav Targets BJP: भाजपा झूठ बोलने की 'फैक्ट्री', इन्हें जनता के मुद्दों से मतलब नहीं- तेजस्वी
Tejashwi Yadav | Photo: ANI

पटना, 11 जुलाई: बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने मंगलवार को भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा झूठ बोलने की फैक्ट्री भी है, हॉलसेलर भी है और डिस्ट्रीब्यूटर भी है उन्होंने कहा कि इनका जनता के मुद्दों से कोई मतलब नहीं है, इनका काम केवल हंगामा करना है बिहार विधानमंडल परिसर में पत्रकारों से चर्चा करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि दोनों सदनों की कार्यवाही बाधित की जा रही है. यह भी पढ़े: Tejashwi Yadav Becoming Dad Rumours: बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव बनें पिता? बहन मीसा भारती ने बताई खबर की सच्चाई

उन्होंने कहा कि भाजपा के लोगों को बिहार के विकास और बिहार की जनता की कोई चिंता नहीं है उनका काम केवल हंगामा करना है उन्होंने कहा कि इनके पास कोई मुद्दा नहीं है उन्होंने शिक्षकों के मुद्दे पर कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस मामले को खुद देख रहे हैं जो भी शिक्षक नेता हैं, उनको बुलाकर खुद मुख्यमंत्री बात करेंगे यह कितनी अच्छी पहल है जबकि, एक देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं, जिनके पास किसानों और पहलवानों से मिलने की भी फुर्सत नहीं है.

तेजस्वी यादव ने कहा कि हम निशाने पर कब नहीं थे किस बात के लिए एफआईआर की बात ये लोग करते हैं 9 नवंबर 1989 में तो मेरा जन्म ही हुआ था 2004 में मेरी क्या उम्र होगी जब का यह मामला है उन्होंने खुद पर चार्जशीट होने पर कहा कि 2015 में हम बिहार के उपमुख्यमंत्री बने थे एक साल भी नहीं हुआ कौन सा अपराध कर दिया हमने कि भाजपा वाले भ्रष्टाचारी कहने लगे जो मामला है वह बहुत पुराना मामला है मेरे मंत्री बनने के बाद कोई मामला मुझ पर नहीं है.

तेजस्वी ने कटाक्ष करते हुए कहा कि महाराष्ट्र में जहां छगन भुजबल और अजीत पवार पर कुछ दिन पहले ही चार्जशीट हुआ और वो जेल होकर आए जेल से आने के बाद उनका स्वागत भाजपा माला लेकर करती है भाजपा 'वॉशिंग मशीन' है, जहां जाने के बाद सभी धुल जाते हैं लेकिन, अब भाजपा का पाउडर खत्म हो रहा है उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी और उनकी पार्टी भाजपा झूठ बोलने की फैक्ट्री भी है, हॉलसेलर भी है और डिस्टीब्यूटर भी है.