बीजेपी ट्विटर पर बनी दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी, फॉलोवर्स हुए 1.1 करोड़ के पार
बीजेपी की ट्विटर पर संख्या 1.1 करोड़ के पार पहुंची (Photo Credits Twitter)

नई दिल्‍ली: देश में लोकसभा चुनाव के छठे चरण के तहत मतदान जारी है. इस बीच भारतीय जनता पार्टी (BJP) के लिए एक अच्छी खबर आई है. बीजेपी ने सोशल मीडिया (Social Media) पर नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है. इस नए रिकार्ड के तहत बीजेपी के फॉलोअर्स की संख्‍या 11 मिलियन यानी 1.1 करोड़ के पार पहुंची गई है. इस तरफ बीजेपी को ट्विटर पर फॉलो करने वाले लोगों में दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी बन गई है.

इस इतिहास को रचने के बाद इस बात को भारतीय जनता पार्टी के मीडिया सेल के प्रमुख अमित मालवीय की तरफ से ट्वीट किया गया है. जिस ट्वीट में पार्टी से जुड़ने और इसे समर्थन देने वालों के प्रति आभार प्रकट करते हुए सोशल मीडिय पर इसे फॉलो करने वालों को शुक्रिया कहा गया है. यह भी पढ़े: मिशन 2019: बीजेपी ने जारी किया ‘संकल्प पत्र’, राष्ट्रवाद सर्वोपरि, किसानों और व्यापारियों के लिए खुला पिटारा, महिलाओं के लिए भी बड़ी सौगातें

बता दें कि सोशल मीडिया पर जहां बीजेपी के फॉलोअर्स की संख्‍या 11 मिलियन यानी 1.1 करोड़ के पार पहुंची गई है. वहीं सोशल मीडिया के इस मंच पर कांग्रेस के फॉलोअर्स की संख्‍या महज 51.4 लाख है, जो बीजेपी को फॉलो करने वालों के मुकाबले लगभग आधी है. वहीं यदि ट्विटर पीएम मोदी की लोकप्रियता की बता करें  तो उन्हें ट्विटर पर 47.2 मिलियन लोग फॉलो करते हैं. भारत में किसी भी नेता के इतने फॉलोअर्स नहीं हैं. सोशल मीडिया पर कांग्रेस चीफ कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के फॉलोअर्स की बात करे तो सिर्फ 9.4 मिलियन लोग उन्हें फॉलो करते हैं.