Bird Flu: बर्ड फ्लू को लेकर यूपी में प्रशासन अलर्ट, प्रयागराज DFO ने कहा-सभी जलाशयों पर हमारी नजर, मरा हुआ पक्षी दिखे तो सूचित करें
प्रयागराज डीएफओ और बर्ड फ्लू (Photo Credits-ANI/PTI)

लखनऊ, 8 जनवरी 2021. कोरोना के बाद देश में अब बर्ड फ्लू (Bird Flu) का खतरा बना हुआ है. यही कारण है कि भारत के कई राज्यों में अलर्ट जारी किया है. मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh), राजस्थान (Rajasthan), केरल (Kerala) , हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में कई मामले बर्ड फ्लू के सामने आए हैं. बर्ड फ्लू को लेकर उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में अलर्ट पहले ही जारी किया है. इसके साथ प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद नजर आ रहा है. प्रयागराज (Prayagraj) के डीएफओ ने कहा कि सभी जलाशयों पर हमारी नजर है. अगर कोई मरा हुआ पक्षी दिखे तो हमें सूचित करें.

प्रयागराज के डीएफओ वाईपी शुक्ला ने कहा कि हम सभी जलाशयों पर नज़र रखे हुए हैं. अगर कहीं भी पक्षियों की भारी संख्या में मौत होती है तो उनके सैंपल को लैब में भेजते हैं. एहतियात बरतने के लिए जरूरी है कि लोग जागरूक रहें. जब भी चिड़िया को अचानक मरा हुआ देखें तो नजदीकी वन विभाग को सूचित करें. यह भी पढ़ें-Bird Flu: बर्ड फ्लू के कहर के चलते यूपी के लखनऊ में चिकन की बिक्री में आयी 30 फीसदी की कमी, कीमत पर भी पड़ा असर

ABI का ट्वीट-

उल्लेखनीय है कि बर्ड फ्लू को लेकर केंद्र पहले से ही एक्शन मोड़ में नजर आ रही है. राजस्थान, हरियाणा, मध्य प्रदेध सहित केरल में बर्ड फ्लू के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. इन राज्यों में कई कौओं की मौत हुई है. वैसे एवियन इन्फ्लुएंजा यानी बर्ड फ्लू कोई नयी बीमारी भारत के लिए नहीं है.