लखनऊ, 7 जनवरी 2021. बर्ड फ्लू (Bird Flu) का प्रकोप देश के कुछ राज्यों में जारी है. राजस्थान (Rajasthan), मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh), गुजरात (Gujarat), केरल (Kerala) में कई मामले बर्ड फ्लू के सामने आए हैं. दूसरी तरफ बर्ड फ्लू को लेकर उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की योगी सरकार (Yogi Government) भी अलर्ट मोड़ पर नजर आ रही है. इसी बीच बर्ड फ्लू के कारण यूपी की राजधानी लखनऊ (Lucknow) में चिकन की बिक्री में कमी आयी है. इसके साथ ही चिकन की कीमतों में भी कमी आयी है.
बता दें कि लखनऊ में 3 जनवरी को बर्ड फ्लू को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. एक दुकानदार ने कहा कि चिकन की बिक्री में 30 फीसदी की कमी आयी है. साथ ही फ्लू के मद्देनजर चिकन की कीमत पर भी असर पड़ा है. बर्ड फ्लू के कारण लखनऊ के 25 हजार चिकन कारोबारियों की मुश्किलें बढ़ गई है. लोगों की सावधानी के चकते चिकन सहित अंडे के कारोबार पर भी असर पड़ा है. यह भी पढ़ें-Bird Flu: बर्ड फ्लू को लेकर एक्शन मोड़ में योगी सरकार, यूपी के पशुपालन मंत्री लक्ष्मीनारायण चौधरी ने बताया इसे रोकने का ब्लूप्रिंट
ANI का ट्वीट-
Lucknow: Chicken sales taking a hit since the outbreak of bird flu
"Since January 3, from when the flu was officially declared as detected, the sales have dropped by say around 30%. The prices have also fallen," says a chicken trader pic.twitter.com/eeJOTV9KfV
— ANI UP (@ANINewsUP) January 7, 2021
वहीं यूपी में बर्ड फ्लू को लेकर दिशानिर्देश भी जारी हुए हैं. राज्य पशुपालन विभाग ने सभी जिलों को कहा है कि पक्षियों के पानी पीने के जलाशयों पर खास ध्यान दिया जाए. अगर बाहर से पक्षियों का झुंड पानी पीने के लिए आता है और अगर किसी पक्षी की मौत होती है तो उसे तत्काल जांच के लिए लैब भेजा जाए.