Bird Flu: बर्ड फ्लू को लेकर एक्शन मोड़ में योगी सरकार, यूपी के पशुपालन मंत्री लक्ष्मीनारायण चौधरी ने बताया इसे रोकने का ब्लूप्रिंट
लक्ष्मीनारायण चौधरी (Photo Credits-ANI Twitter)

लखनऊ, 6 जनवरी 2021. देश में कोरोना (COVID-19 Pandemic) का प्रकोप पूरी तरह खत्म नहीं हुआ है. इसी बीच बर्ड फ्लू का खतरा राजस्थान (Rajasthan), मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh), हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) सहित केरल (Kerala) में बढ़ता जा रहा है. बर्ड फ्लू के खतरे को ध्यान में रखते हुए उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की योगी सरकार पूरी तरह से एक्शन मोड़ में नजर आ रही है. इसे लेकर प्रदेश सरकार ने पूरी तैयारी कर ली है. यूपी के पशुपालन मंत्री लक्ष्मीनारायण चौधरी ने कहा कि हम सूबे में बर्ड फ्लू को नहीं फैलने देंगे.

बता दें कि लक्ष्मीनारायण चौधरी ने मैंने पशुधन विभाग के निर्देशक को निर्देश दिए हैं कि वे प्रदेश के चारों कोनों से बर्ड फ्लू के नमूनें लेकर टेस्ट करें. इस बीमारी की क्या उचित दवाई हो सकती है इसके सबंध में चर्चा की जाए। हम प्रदेश में बर्ड फ्लू को नहीं फैलने देंगे. यह भी पढ़ें-Bird Flu: क्या खाए जा सकते है अंडे और मांस? जानें क्या कहते है Expert

ANI का ट्वीट-

गौर हो कि बर्ड फ्लू को लेकर कई राज्यों में अलर्ट जारी किया गया है. इस संक्रमण को रोकने के लिए केंद्र सहित राज्य सरकारें अपने स्तर पर काम कर रही हैं. बर्ड फ्लू को लेकर केरल, मध्य प्रदेश, गुजरात, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान और हरियाणा में अलर्ट जारी किया गया है. बर्ड फ्लू के प्रकोप के चलते पक्षियों की मौत लगातार हो रही है.