Lucknow Video: बाइक कार के नीचे फंसी, 1 किलोमीटर तक आरोपियों ने घसीटा, युवक ने कूदकर बचाई खुद की जान, लखनऊ का भयावह वीडियो आया सामने
Credit-(X,@tyagivinit7)

लखनऊ, उत्तर प्रदेश: लखनऊ में एक ऐसा वीडियो सामने आया है. जिसको देखने के बाद लोगों के होश उड़ गए है. यहांपर कार सवारों ने पहले तो बाइक सवार को उड़ाया और इसके बाद बाइक को कार एक किलोमीटर तक घसीटा. इस दौरान बाइक सवार ने कूदकर अपनी जान बचाईं.बताया जा रहा है बाइक सवार से पहले तो मारपीट की गई और इसके बाद जब उसने पुलिस को कॉल किया तो आरोपी कार लेकर फरार हो गए. इसके बाद पीड़ित जब अपनी बाइक से जाने लगा तो फिर आरोपी पहुंचे और उसकी बाइक को टक्कर मार दी. इस दौरान पीड़ित ने बाइक से छलांग लगाकर खुद की जान बचाई. लेकिन बाइक कार में फंस गई और आरोपी बाइक को कार से घसीटते हुए करीब 1 किलोमीटर तक घसीटते हुए ले गए.

इस भयानक एक्सीडेंट का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है. जिसमें देख सकते है घसीटने के कारण बाइक से चिंगारियां निकल रही है. इस वीडियो को सोशल मीडिया @tyagivinit7 नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. ये भी पढ़े:VIDEO: आगरा में ट्रक ने मारी बाइक सवारों को टक्कर, रोकने की बजाएं कई दूर तक घसीटा, दोनों युवकों ने लटककर बचाई खुद की जान, वीडियो देखकर कांप उठें लोग

युवक को जान से मारने की कोशिश

क्या है पूरी घटना?

लखनऊ में रविवार देर रात एक सनसनीखेज घटना सामने आई है, जिसमें कुछ हमलावरों ने एक युवक पर हमला कर उसकी बाइक को कार में फंसाकर लगभग एक किलोमीटर तक घसीटा. जानकारी के मुताबिक़ घटना उस समय हुई जब मड़ियांव निवासी अचित किसी निजी कार्य से अपने रिश्तेदार के घर जा रहे थे. पुलिस मुख्यालय के पास अचानक एक कार ने उन्हें ओवरटेक किया और आगे जाकर रुक गई. कार में बैठे युवकों ने उतरते ही उनके साथ मारपीट शुरू कर दी. पीड़ित ने तुरंत 112 नंबर पर कॉल कर पुलिस को सूचित किया, लेकिन आरोपी भाग निकले.

पुलिस को सूचना देने के बाद जब अचित लौट रहे थे, तभी वही कार दोबारा उनके पास पहुंची.इस बार आरोपियों ने शिकायत वापस लेने का दबाव बनाया. जब अचित ने दोबारा कॉल करने की कोशिश की, तो हमलावरों ने उन्हें कार से कुचलने की कोशिश की.युवक किसी तरह जान बचाकर भागे, लेकिन उनकी बाइक कार में फंस गई.

बाइक को 1 किलोमीटर तक घसीटा

घटना के दौरान आरोपियों ने बाइक को कार में फंसा लिया और उसे करीब एक किलोमीटर तक घसीटा. इस दौरान बाइक से चिंगारियां निकलती रहीं. यह पूरा दृश्य वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गया और कुछ हिस्सा पीड़ित द्वारा बनाए गए मोबाइल वीडियो में भी कैद हुआ, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.

आरोपियों की तलाश पुलिस जुटी

वारदात के बाद आरोपी कार को एक बैंक के बाहर छोड़कर फरार हो गए. सुशांत गोल्फ सिटी थाना पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है और नामजद आरोपियों की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी है. पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि मामले में सख्त कार्रवाई की जाएगी.