![Bijnor Shocker: बिजनौर में 65 वर्षीय बुजुर्ग की पीट-पीटकर हत्या Bijnor Shocker: बिजनौर में 65 वर्षीय बुजुर्ग की पीट-पीटकर हत्या](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2023/11/1-2023-11-22T130023.379-380x214.jpg)
बिजनौर 25 फरवरी : उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के थाना नगीना क्षेत्र के गांव फहतेपुर में 65 वर्षीय एक बुजुर्ग व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. पुलिस ने यह जानकारी रविवार को दी. पुलिस के मुताबिक, शनिवार देर शाम नगीना थाना पुलिस को 65 वर्षीय एक बुजुर्ग की हत्या के संबंध सूचना मिली थी. पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद किया. मृतक की पहचान नाईवाला गांव के टीकम के रूप में हुई. मृतक के परिजनों की शिकायत पर प्राथमिक दर्ज की गई. इसमें मृतक के दामाद मोनू को नामजद किया गया.
नगीना क्षेत्राधिकारी (सीओ) �स ब्रा में दिखाया बेहद सेक्सी और स्लिम अवतार, Hot Photos हुई Viral