बिजनौर 25 फरवरी : उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के थाना नगीना क्षेत्र के गांव फहतेपुर में 65 वर्षीय एक बुजुर्ग व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. पुलिस ने यह जानकारी रविवार को दी. पुलिस के मुताबिक, शनिवार देर शाम नगीना थाना पुलिस को 65 वर्षीय एक बुजुर्ग की हत्या के संबंध सूचना मिली थी. पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद किया. मृतक की पहचान नाईवाला गांव के टीकम के रूप में हुई. मृतक के परिजनों की शिकायत पर प्राथमिक दर्ज की गई. इसमें मृतक के दामाद मोनू को नामजद किया गया.
नगीना क्षेत्राधिकारी (सीओ) देश दीपक सिंह ने कहा कि शुरुआती जांच में पता चला है, कि पारिवारिक विवाद के चलते मोनू ने अपने ससुर की हैंडपंप की राड से सिर पर हमला कर हत्या कर दी. आरोपी मौके से फरार हो गया. यह भी पढ़ें : नशे की लत छुड़ाने के लिए परिवारों का मजबूत सहारा जरूरी: प्रधानमंत्री मोदी
सीओ ने कहा कि आरोपी मोनू के खिलाफ आईपीसी की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीमों गठन किया गया है. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार करने का दावा भी किया है.