Bijnor: मां ने प्रेमी को पाने के लिए अपने 6 माह के बेटे की हत्या की
प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credit : Pixabay)

बिजनौर, 2 सितंबर : उत्तर प्रदेश के बिजनौर मे रिश्ते मे बाधा बन रहे अपने छ माह के बेटे की कथित तौर पर हत्या करने के आरोप में मां को गिरफ्तार किया गया है. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एसपी) डॉ. प्रवीण रंजन ने शुक्रवार को बताया कि, खुदशीया ताजीम उर्फ अफशा ने 31 अगस्त को 6 माह के अरहान की हत्या कर शव को घर के पास एक नाले में फेंक दिया.

उन्होंने कहा कि बाद में शव बरामद कर लिया गया. एसपी ने कहा कि, पुलिस पुछताछ मे खुदशीया ताजीम उर्फ अफशा ने बताया कि उसका पति सऊदी अरब में काम करता है. उसका किसी व्यक्ति से प्रेम प्रंसग चल रहा था. उसका बच्चा रिश्ते मे बाधा बन रहा था. प्रेमी की चाहत मे उसने बच्चे की हत्या कर दी. यह भी पढ़ें : उत्तर प्रदेश : किशोर से अप्राकृतिक दुष्कर्म के दोषी को 20 साल कैद, जुर्माना भी लगा

एसपी ने आगे कहा कि आरोपी महिला ने कबूल किया कि उसने अपने 6 माह के बेटे अरहान की हत्या की, क्योंकि वह उनके रिश्ते के बाधा बन रहा था. उन्होने कहा कि, आरोपी महिला के खिलाफ आईपीसी धारा 302 (हत्या) के तहत प्राथमिक दर्ज कर न्यायिक हिरासत मे भेज दिया गया है.