Cobra-Mongoose Fight Video: बताया जाता है कि सांप और नेवले की पुरानी दुश्मनी हैं. दोनों के बीच जब भी आमना सामना होता है वे लड़ ही जाते हैं. ऐसे ही कुछ पटना एयरपोर्ट रनवे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. जिस वीडियो को देखने के बाद कहने को मजबूर हो जाएंगे कि दोनों के बीच जरूर कोई पुरानी दुश्मनी है. तभी तो दोनों एक दूसरे के खून के प्यासे होकर लड़ रहे है. हालांकि सांप नेवले से बचकर भागने की कोशिश कर रहा है. लेकिन नेवल के साथ दो साथी होने की वजह से उसे भी सांप से लड़ने में उसकी मदद कर रहे है.
सांप और नेवले एयरपोर्ट पर एक दूसरे से लड़ रहे हैं. दोनों के बीच लड़ाई का वीडियो एयरपोर्ट पर मौजूद किसी ने अपने मोबाईल कैमरे में कैद कर लिया. जो यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसे देखने के बाद लोगों के रौंगटे खड़े हो जा रहे हैं. दोनों के बीच लड़ाई का यह वीडियो रविवार का बताया जा रहा है. यह भी पढ़े: Cobra Snakes Found In Nagpur: घर में जहरीले ब्राउन कोबरा सांप के 14 बच्चे मिले, नागपुर के अमरनगर की घटना, सर्पमित्र ने सभी को पकड़कर जंगल में छोड़ा-Vide
सांप और नेवले के बीच लड़ाई:
सांप और नेवले की सीधी लड़ाई पटना एयरपोर्ट दिखी . कल रविवार को झाड़ियों से एयरपोर्ट परिसर में निकले नाग पर अचानक 3-3 नेवले ने हमला कर दिया तो नाग ने भी जबरदस्त मुकाबला किया . इस लड़ाई को देख रहे यात्री ने अपने मोबाइल से वीडियो बना लिया. pic.twitter.com/PNqwGHzoJm
— Parmanand Singh (@Parmana69655349) August 12, 2024
एयरपोर्ट के रनवे में घुसने पर सुरक्षा को लेकर भी सवाल खड़े हो रहे हैं. लोग पूछ रहे है कि एयरपोर्ट परिसर में के रनवे पर सांप और नेवला कैसे पहुंचे. लोग यह भी सवाल उठा रहे हैं कि यदि सांप रनवे से होते हुए एयरपोर्ट परिसर में घुसने के बाद यदि किसी को डस लेता तो उसके लिए जिम्मेदार कौन होता.