पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने सोमवार को पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) की लगातार बढ़ती कीमतों को लेकर पल्ला झाड़ते हुए कहा कि इसमें हमलोग क्या कर सकते हैं. यह तो पूरे देश की बात है। यह केवल यहां की बात नहीं है. पटना में जनता के दरबार में मुख्यमंत्री कार्यक्रम के बाद पत्रकारों द्वारा पेट्रोल, डीजल में लगातार हो रही मूल्य वृद्धि तथा महंगाई को लेकर पूछ गए प्रश्न पर मुख्यमंत्री ने कहा, यह केवल यहां की बात नहीं है पूरे देश की बात है. यहां के बारे में कोई बात हो तब न. जो भी पर्व त्योहार है तो वह तो लोग मनाते ही हैं. एक अलग विषय है. सीमित जगह पर कोई बात होती तो बात थी, लेकिन यह तो पूरे देश की बात है.
नीतीश ने आगे कहा, रोज अखबार में खबर आती है. कभी रुकता है, फिर बढ़ता है. अलग-अलग जगह की अलग-अलग कीमत है. यह कोई नई बात नहीं है. यह तो पहले से ही हो रही है.कहां कितनी कीमत होती राज्य के चलते नहीं है. यह कोई नई चीज नहीं है. इधर, उपचुनाव को लेकर मंगलवार को मतगणना के संबंध में पूछे जाने पर नीतीश कुमार ने कहा कि जनता मालिक है. उनको फैसला लेना है. जो भी परिणाम होगा, जनता मालिक है.यह काम चुनाव आयोग का है. यह भी पढ़े: Petrol, Diesel Rates Hiked: नहीं थम रहे तेल के दाम, दिल्ली में पेट्रोल 110 रुपये के करीब, डीजल भी बढ़कर 98.42 रुपये प्रति लीटर हुआ
पेट्रोल , डीज़ल के रोज़ बढ़ रहे दाम पर जब@NitishKumar से पूछा गया तो उनका कहना था कि हमलोग क्या कर सकते हैं और यहाँ की बात तो नहीं हैं ना ये तो पूरे देश की बात हैं @ndtv @ndtvindia @Suparna_Singh pic.twitter.com/nulmr5Du3g
— manish (@manishndtv) November 1, 2021
विपक्षी नेताओं द्वारा लगातार निशाना साधे जाने पर उन्होंने कहा कि हम पर अनाप शनाप बोलने से पब्लिसिटी मिलती है, इसलिए बोलते रहता है, उस पर हम ध्यान नहीं देते. इसका कोई मतलब नहीं निकलता. हम पर अनाप शनाप बोलने पर पब्लिसिटी मिलती है. उल्लेखनीय है कि कुशेश्वरस्थान और तारापुर विधानसभा क्षेत्र में हुए उपचुनाव में मंगलवार को वोटों की गिनती होनी है.