बिहार: नालंदा मेडिकल कॉलेज के कमरों में भरा पानी, मरीजों को करना पड़ रहा है दिक्कतों का सामना, देखें वीडियो
नालंदा मेडिकल कॉलेज (Photo Credits: ANI)

बिहार में पिछले दो दिनों से हो रहे लगातार मानसूनी भारी बारिश की वजह से जनजीवन असमान्य हो गया है. बारिश की वजह से कई क्षेत्रों में भारी जल जमाव के कारण आम जन जीवन पूरी तरह से बेहाल है. इसी कड़ी में ANI न्यूज एजेंसी के खबर के अनुसार राजधानी पटना (Patna) स्थित नालंदा मेडिकल कॉलेज (Nalanda Medical College) में जल जमाव के कारण मरीजों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है.

बिहार में बारिश के इस कहर को देखते हुए दो दिनों के लिए स्कूल कॉलेज बंद कर दिए गए हैं वहीं ट्रेनों की रफ्तार पर भी ब्रेक लगा दिया गया है. पटना की बात करें तो यहां कई इलाकों में घरों में पानी घुस गया है. प्रशासन ने राहत व बचाव के लिए पटना की सड़कों पर दस ट्रक भी उतार दिए हैं जो लोगों को निचले इलाकों से बाहर निकाल रहे हैं.

आपदा प्रबंधन विभाग ने जल जमाव के चलते लोगों को घरों में ही रहने की सलाह दी है. विभाग की ओर से कहा गया है कि जरुरत होने पर ही लोग घर से बाहर निकलें. लोगों की सुविधाओं के लिए आपदा प्रबंधन विभाग का कंट्रोल रूम 24 घंटे खुला रहेगा. कंट्रोल रूम नंबर- 0612-2294204, 0612-2294205, 0612-2219810 हैं. यह भी पढ़ें- बिहार में बारिश और बाढ़ से सड़को पर भरा पानी, जमीन धंसने के कारण ट्रेनों का परिचालन रद्द

राज्य के 14 जिलों में 21 सेमी से अधिक और 19 जिलों में 12 से सात सेमी तक बारिश की आशंका है. बिहार में बारिश के साथ-साथ नेपाल से आने वाली नदियों से भी मुश्किलें बनी हुई हैं. उत्तर बिहार और कोसी-सीमांचल में बाढ़ की स्थिति गंभीर हो गई है. अलर्ट पर जिन जिलों को रखा गया है, उन सभी जिलों में एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम को भेज दिया गया है. आपदा प्रबंधन विभाग ने जिलाधिकारियों को कहा है कि पर्याप्त संख्या में नाव की व्यवस्था रखी जाए.