Nawada News: बिहार के नवादा के सब्जी बाजार में सब्जी खरीदते समय एक विक्रेता द्वारा महिला से छेड़छाड़ और उसका मोबाइल नंबर मांगने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. कथित तौर पर युवक ने महिला से उसका मोबाइल नंबर मांगा, जिससे गुस्साई महिला ने युवक की बाजार में चप्पल से जमकर पिटाई कर दी.
पीटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
पीटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही काफी चर्चा में आ गया. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि महिला युवक को चप्पल से मार रही है. बताया जा रहा है कि युवक कोई आम व्यक्ति नहीं, बल्कि उसी बाजार का सब्जी विक्रेता है. घटना के समय वह महिला से सब्जी खरीदते वक्त छेड़छाड़ करते हुए उसका मोबाइल नंबर मांग रहा था.
सब्जी विक्रेता को महिला ने पीटा
इस मामले में फिलहाल कोई आधिकारिक पुलिस कार्रवाई या बयान की जानकारी उपलब्ध नहीं है, और घटना के पीछे की पूरी परिस्थितियां अभी स्पष्ट नहीं हो पाई हैं. लेकिन वीडियो वायरल होने के बाद महिला द्वारा युवक की पिटाई चर्चा का विषय बना हुआ हैं.













QuickLY