Tejashwi Yadav On PM Modi: तेजस्वी यादव ने फिर गाया गाना, पीएम मोदी पर तंज कस कहा- तुम तो धोखेबाज हो, जनता रूठ गई तो ... (Watch Video)
Credit-PTI

Tejashwi Yadav On PM Modi: लोकसभा चुनाव को लेकर बिहार के सारण सीट से चुनाव आरजेडी की तरफ से सारण में लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य एक रैली आयोजित की गई थी. जिस रैली को संबोधित करने पहुंचे आरजेडी नेता तेजस्वी यादव पहुंचे. तेजस्वी यादव ने भरी स्टेज से पीएम मोदी पर एक बार फिर गाना गाकर तंज सका है.. तेजस्वी ने गाना गाते हुए कहा कि 'तुम तो धोखेबाज हो, वादा करके भूल जाते हो, जनता रूठ गई तो तुम हाथ मलोगे' इसके बाद तेजस्वी यादव ने सारण को जनता को स्टेज से ही धन्यवाद दिया. बताना चाहते हैं कि इससे पहले भी तेजस्वी यादव तुम तो धोखेबाज हो फ़िल्मी गाना गाकर प्रधानमंत्री पर तंज सक चुके हैं.

 तेजस्वी यादव ने गाना गाकर कसा तंज: