बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी (Sushil Kumar Modi, Ex) ने राष्ट्रीय जनता दल प्रमुख लालू प्रसाद यादव (RJD Leader Lalu Prasad Yadav) और उनके बेटे तेजस्वी यादव और तेज प्रताप (Tejashwi Yadav & Tej Pratap Yadav) पर जमकर निशाना साधा है. सुशील कुमार मोदी ने कहा कि, ये (राजद) प्राइवेट लिमिटेड पार्टी है, दोनों भाईयों के बीच सत्ता का संघर्ष चल रहा है. लालू यादव का प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना, बोले-देश की जनता विकल्प चाहती है, बेईमानी से ये लोग कब तक टिकेंगे?
लालू प्रसाद पर निशाना साधते हुए सुशील कुमार मोदी ने कहा कि, बेटा बात नहीं मान रहा है तो जनता क्या बात मानेगी? जिस व्यक्ति का प्रभाव अपने बेटों पर नहीं है तो जनता उनकी बात कहां सुनने वाली है?
राजद और कांग्रेस में दिखावे के लिए जो झगड़ा चल रहा है वो केवल नूराकुश्ती है, उन्होंने योजनाबद्ध तरीके से उम्मीदवार खड़ा किया है और कांग्रेस का एक ही लक्ष्य है एनडीए को हराना और राजद को जीताना। चुनाव के बाद दोनों फिर एक हो जाएंगे: बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी pic.twitter.com/5EYUuqQsZ6
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 26, 2021
सुशील कुमार मोदी ने कहा, राजद और कांग्रेस में दिखावे के लिए जो झगड़ा चल रहा है वो केवल नूराकुश्ती है, उन्होंने योजनाबद्ध तरीके से उम्मीदवार खड़ा किया है और कांग्रेस का एक ही लक्ष्य है एनडीए को हराना और राजद को जीताना। चुनाव के बाद दोनों फिर एक हो जाएंगे.
सुशील कुमार मोदी ने काह, इन्होंने इस प्रकार से उम्मीदवार खड़े किए हैं कि एनडीए के आधार वोट में बंटवारा हो जाए और राष्ट्रीय जनता दल चुनाव जीत जाए. कुशेश्वरस्थान और तारापुर का चुनाव एनडीए प्रचंड बहुमत से जीतेगा, लोगों ने मन बना लिया है.
बता दें कि इससे पहले, बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री राष्ट्रीय जनता दल प्रमुख लालू यादव (RJD Leader Lalu Prasad Yada, Bihar) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) और केंद्र में बैठी बीजेपी नीत सरकार (BJP Government) पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि केंद्र से सत्ता बदलना चाहिए. लालू यादव ने कहा कि, देश की जनता विकलप चाहती और और इसमें आगे आकर सबसे ज्यादा भूमिका कांग्रेस पार्टी (Congress Party) को निभाना चाहिए.
न्यूज एजेंसी एएनआई को दिए इंटरव्यू में लालू यादव ने कहा कि, देश की जनता विकल्प चाहती है और इसमें सबसे ज़्यादा आगे कांग्रेस पार्टी की भूमिका होनी चाहिए. कांग्रेस पार्टी के विषय में जो लोग बोलते हैं, किसी ने कांग्रेस पार्टी की हमसे ज़्यादा मदद की है क्या?