लखीसराय, 20, नवंबर: बिहार के लखीसराय जिले के कवैया थाना क्षेत्र में सोमवार की सुबह छठ पूजा (Chhath Puja) के महापर्व पर अर्घ्य देकर घर लौट रहे एक परिवार के छह लोगों को गोली मार दी गई, जिसमे दो लोगों की मौत हो गई. शुरूआती जांच में पुलिस एकतरफा प्यार का एंगल मानकर चल रही है. यह भी पढ़ें: Uttar Pradesh Shocker: बरेली में पत्नी को आपत्तिजनक हालत में देखकर जिंदा जलाया, आरोपी पति गिरफ्तार
पुलिस के मुताबिक, कवैया थाना क्षेत्र शशि भूषण झा के परिवार के लोग छठ पर्व के मौके पर उदीयमान सूर्य का अर्घ्य देकर लौट रहे थे, कि तभी बदमाश ने गोलियों की बौछार कर दी. इस घटना में दो लोगों की मौत हो गई. मृतक सहोदर भाई बताए जा रहे हैं.
देखें ट्वीट:
#WATCH | Bihar: Two members of a family were shot dead and four others were injured in Punjabi Mohalla under the Kabaiya police station of Lakhisarai. The incident took place when they were returning from Chhath Ghat after performing pooja. Three injured have been referred from… pic.twitter.com/BF0i8mAAQz
— ANI (@ANI) November 20, 2023
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आरोपी पंजाबी मोहल्ला वार्ड नंबर 15 का निवासी आशीष चौधरी है, जिसने गोलीबारी की. वहीं मृतकों की पहचान चंदन झा ( 31) और राजनंदन झा (31) के रूप में हुई है. इस घटना में दुर्गा झा, प्रीति देवी, शशि भूषण झा और लवली देवी घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल लखीसराय भेजा गया। डॉक्टरों ने सभी को बेहतर इलाज के लिए पटना भेजा दिया है.
पुलिस के मुताबिक, शुरूआती जांच में मामला एकतरफा प्यार का लग रहा है. आरोपी शशि भूषण झा का पड़ोसी है. आशीष चौधरी घर के सामने रहने वाली लड़की से प्यार करता था और उससे शादी करना चाहता था, लेकिन लड़की का परिवार इसका विरोध कर रहे थे,जिससे नाराज होकर युवक ने लड़की के परिवार वालों पर गोलीबारी की.