Bihar Shocker: हर्ष फायरिंग में दूल्हे की मौत, आरोपी फरार
बिहार पुलिस भले ही हर्ष फायरिंग रोकने के लिए लाख प्रयास कर रही हो, लेकिन हर्ष फायरिंग रुकने का नाम नहीं ले रही है. ऐसी ही हर्ष फायरिंग की घटना शनिवार की देर रात खगड़िया जिला के मुफस्सिल थाना क्षेत्र से सामने आई है, जहां निकाह के दौरान हर्ष फायरिंग में गोली लगने से दूल्हे की ही मौत हो गई और निकाह की खुशी मातम में बदल गई.
खगड़िया, 30 नवंबर : बिहार पुलिस भले ही हर्ष फायरिंग रोकने के लिए लाख प्रयास कर रही हो, लेकिन हर्ष फायरिंग रुकने का नाम नहीं ले रही है. ऐसी ही हर्ष फायरिंग की घटना शनिवार की देर रात खगड़िया जिला के मुफस्सिल थाना क्षेत्र से सामने आई है, जहां निकाह के दौरान हर्ष फायरिंग में गोली लगने से दूल्हे की ही मौत हो गई और निकाह की खुशी मातम में बदल गई. आरोपी फरार चल रहा है, जिसे पकड़ने के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.
पुलिस के एक अधिकारी ने रविवार को बताया कि यह घटना कुतुबपुर गांव की है. बताया गया कि कुतुबपुर गांव निवासी मोहम्मद इबरान के पुत्र मोहम्मद इरशाद की शादी पास के ही मोहम्मद अमजद आलम की पुत्री रुखसार खातून से तय हुई थी. इसके बाद शनिवार की रात तय समय के अनुसार दूल्हे और दुल्हन मंच पर बैठकर सभी रस्में निभा जा रहे थे. निकाह को लेकर पूरे घर में उत्साह था और लोग निकाह का इंतजार कर रहे थे. यह भी पढ़ें : Mann Ki Baat: द्वितीय विश्व युद्ध से गीता महोत्सव तक; ‘मन की बात’ में पीएम मोदी ने देश की शांति-करुणा परंपरा को किया याद
आरोप है कि इसी दौरान गांव का ही एक युवक, जो बारात में शामिल था, वहां पहुंचा और फायरिंग शुरू कर दी. बताया गया कि उसने हर्ष में आसमान की ओर फायर किया, और जैसे ही दूसरी बार हथियार लोड कर फायर करने लगा, ट्रिगर दब गया और गोली सीधे दूल्हे के गले में जा धंसी. इसके बाद घर में चीख-पुकार मच गई. घायल अवस्था में इलाज के लिए इरशाद को आनन-फानन में पास के ही एक अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद उसे रेफर कर दिया गया. इसके बाद उसे पटना ले जाया जा रहा था कि रास्ते में उसकी मौत हो गई. मुफस्सिल थाना के प्रभारी चंदन कुमार ने रविवार को बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है. एफएसएल की टीम को घटनास्थल पर बुलाया गया है. उन्होंने प्रथम दृष्टया इसे हर्ष फायरिंग की घटना बताई. गोली चलाने वाले की पहचान कर ली गई है और उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.