लोकसभा चुनाव 2019: बिहार में मां ने डाला अपनी पसंद की पार्टी को वोट तो बेटे ने तोड़ डाली EVM
गुस्से में बेटे ने तोड़ डाली मशीन ( फोटो क्रेडिट- ANI )

लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण और मध्य प्रदेश के दूसरे चरण में सात संसदीय क्षेत्रों में मतदान जारी है. लोग अपनी पसंद की पार्टी को वोट देकर सरकार में लाने की कवायद में जुटे हैं. इसी कड़ी में एक ऐसा मामला सामने आया है जहां एक मां को अपने पसंद की पार्टी को वोट देना महंगा पड़ गया. क्योंकि उन्होंने जिसे वोट दिया बेटे को वो पार्टी पसंद नहीं थी. फिर क्या बेटे ने पहले मां पर निकाली भड़ास फिर तोड़ डाली ईवीएम.

बिहार चल रहे चुनाव के दौरान सारण लोकसभा क्षेत्र के सोनपुर विधान सभा क्षेत्र के यमुना सिंह मध्य विद्याल 131 नंबर बूथ पर रंजीत पासवान नामक एक शख्स ने ईवीएम मशीन को तोड़ दिया. ईवीएम तोड़ने की वजह सिर्फ इतनी थी कि मां ने पसंद की पार्टी को वोट नहीं दिया. जिसके कारण गुस्से में रंजीत ने ईवीएम मशीन को तोड़ डाला. जिसके बाद उसे पुलिस ने तुरंत गिरफ्तार कर लिया. वहीं इसके बाद दूसरा ईवीएम लाकर मतदान फिर से शुरू है.

यह भी पढ़ें:- लोकसभा चुनाव 2019: वरुण गांधी का विवादित बयान, कहा- महागठबंधन को वोट मतलब पाकिस्तान को वोट देने जैसा

गौरतलब हो कि लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में सात राज्यों की 51 सीटों पर मतदान सोमवार सुबह शुरू है. इस चरण में उत्तर प्रदेश से 14, राजस्थान से 12, मध्यप्रदेश और पश्चिम बंगाल की सात-सात, बिहार की पांच, झारखंड की चार और जम्मू एवं कश्मीर की दो सीटें शामिल है.

बिहार में वर्ष 2014 के चुनावों से लेकर अब स्थिति बदल चुकी है। पिछले समय जनता दल-यूनाइटेड(जदयू) बीजेपी के खिलाफ मैदान में था, लेकिन इस बार जदयू और बीजेपी साथ में चुनाव लड़ रहे हैं. इन्हें राष्ट्रीय जनता दल, कांग्रेस और दूसरी पार्टियों से कड़ी चुनौती मिलने की उम्मीद है.