बिहार के भागलपुर में बस और ट्रक की भिड़ंत, 9 प्रवासी मजदूरों की मौत- कई घायल
देश में कोविड-19 के चलते लॉकडाउन 4.0 चल रहा है. केंद्र सरकार ने 31 मई तक लॉकडाउन को बढ़ाया हुआ है. इसके साथ ही कोरोना संकट काल में प्रवासी मजदूरों के पलायन का मुद्दा सबसे अधिक चर्चा का विषय बना हुआ है. बिहार के भागलपुर में एक सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है. इस सड़क हादसे में नौ प्रवासी मजदूरों की मौत हुई है. जबकि कई घायल बताए जा रहे हैं.
पटना. देश में कोविड-19 (COVID-19) के चलते लॉकडाउन 4.0 चल रहा है. केंद्र सरकार ने 31 मई तक लॉकडाउन को बढ़ाया हुआ है. इसके साथ ही कोरोना संकट काल में प्रवासी मजदूरों के पलायन का मुद्दा सबसे अधिक चर्चा का विषय बना हुआ है. देश के अलग-अलग हिस्सों में फंसे मजदूरों को उनके घर भेजने के लिए रेलवे की तरफ से कई ट्रेनें चलाई जा रही हैं. बावजूद इसके बड़ी तादाद में प्रवासी मजदूरों का पलायन जारी है. इस दौरान इन मजदूरों के साथ सड़क हादसे होने के मामले भी सामने आ रहे हैं. इसी बीच बिहार (Bihar) के भागलपुर (Bhagalpur) में एक सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है. इस सड़क हादसे में नौ प्रवासी मजदूरों की मौत हुई है. जबकि कई घायल बताए जा रहे हैं.
न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार बिहार के भागलपुर के नौगछिया के पास बस-ट्रक की भिड़ंत होने से 9 मजदूरों की मौत हुई है. टक्कर का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि मजदूरों से भरा ट्रक सड़क से नीचे उतर गया और पलट गया है. इस हादसे के बाद घायलों को इलाज के लिए नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इसके साथ ही रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. यह भी पढ़े-महाराष्ट्र: यवतमाल में बस और ट्रक की भिड़ंत, चार मजदूरों की मौत- 15 घायल
ANI का ट्वीट-
वहीं इस सड़क हादसे के बाद लोगों को बाहर निकालने के लिए जेसीबी मशीनों की मदद ली जा रही है. जानकारी के अनुसार बस प्रवासी मजदूरों को लेकर दरभंगा से बांका जा रही थी. इसी समय यह भीषण सड़क हादसा हुआ है. बस जिस ट्रक से जाकर टकराई है उस पर लोहे का पाइप लोड था. यही कारण है कि ट्रक पर सवार कई श्रमिक लोहे की पाइप की चपेट में आ गए हैं.
उल्लेखनीय है कि महाराष्ट्र,उत्तर प्रदेश और बिहार में पिछले 12 घंटे के दरम्यान तीन सड़क हादसों की खबर सामने आई है. जिसमें 16 मजदूरों की मौत हुई है. यूपी के महोबा जिले में मजदूरों से भरा ट्रक पलटने से तीन की मौत हुई है और 12 घायल हुए हैं. इसी के साथ महाराष्ट्र के यवतमाल में एक ट्रक ने बस को टक्कर मार दी है. इसमें 4 मजदूरों की मौत हुई है.