महाराष्ट्र: यवतमाल में बस और ट्रक की भिड़ंत, चार मजदूरों की मौत- 15 घायल

कोरोना लॉकडाउन (Coronavirus Lockdown) के बीच प्रवासी मजदूरों के साथ हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. महाराष्ट्र (Maharashtra) के यवतमाल (Yavatmal) में मंगलवार सुबह एक ट्रक और बस की भिड़ंत हो गई है, जिसमें 4 प्रवासी मजदूरों की मौत हो गई और 15 घायल हो गए. बस सोलापुर से झारखंड जा रही थी. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने राहत और बचार कार्य शुरू कर दिया है. मिली जानकारी के अनुसार घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है, जहां उनका इलाज हो रहा है. बताया जा रहा है कि टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस के आगे का हिस्सा काफी क्षतिग्रस्त हो गया.

घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से बस और डंपर में सवार सभी लोगों को बाहर निकाला और नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस हादसे के कारणों का पता लगाने का प्रयास कर रही है. घायलों में कई की हालत गंभीर बताई जा रही है. यह भी पढ़ें- उत्तर प्रदेश: झांसी-मिर्जापुर हाईवे पर भीषण सड़क हादसा, 3 प्रवासी मजदूरों की मौत, 12 से अधिक घायल. 

सोलापुर से झारखंड जा रही थी बस-

इससे पहले सोमवार देर रात झांसी-मिर्जापुर हाइवे पर महोबा जिले के पास हुए एक हादसे में ट्रक में सवार तीन मजदूरों की मौत हो गई, जबकि 12 लोग घायल हो गए. वाहन में लगभग 17 व्यक्ति यात्रा कर रहे थे. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे जिला प्रशासन के आलाधिकारियों ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ केंद्र पनवाड़ी में भर्ती कराया.

इससे पहले बीते दिनों महाराष्ट्र के औरंगाबाद में मालगाड़ी की चपेट में आने से 16 मजदूरों की मौत हो गई थी. मजदूरों ने रात को रुकने के लिए रेलवे ट्रैक का सहारा लिया था. जहां मालगाड़ी की चपेट में आकर उनकी मौत हो गई.