CBI-ED Raids: RJD विधायक की नीतीश कुमार से मांग, सीबीआई-ईडी छापेमारी से पहले राज्य सरकार से ले मंजूरी, कानून भी बने
CM Nitish Kumar (Photo: ANI)

पटना, 13 मार्च: राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद के परिवार पर सीबीआई और ईडी की दबिश के बाद बिहार का सियासी पारा गर्म है.  इस बीच, राजद के विधायक भाई वीरेंद्र ने सीबीआई, ईडी छापेमारी से पहले राज्य सरकार से मंजूरी लेने के लिए कानून बनाने की मांग सरकार से की है.  राजद विधायक भाई वीरेंद्र ने सोमवार को केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग को देखते हुए बिहार में पश्चिम बंगाल जैसे राज्यों की तर्ज पर सीबीआई जांच से पहले राज्य सरकार से मंजूरी लेने के लिए कानून बनाने की मांग की है.

उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार सरकार सीबीआई को दी गई आम मंजूरी पश्चिम बंगाल जैसे राज्यों की तर्ज पर वापस ले. भाई वीरेंद्र ने विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान यह मुद्दा उठाया. उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों राजद नेता और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के खिलाफ सीबीआई और ईडी पूछताछ की थी. यह भी पढ़े: CBI-ED Raids: लालू यादव के परिवार पर छापेमारी से भड़का विपक्ष, खड़गे बोले, 'पानी सिर से ऊपर चला गया'

उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल जैसे राज्यों ने ऐसे कानून बनाए हैं जिसके तहत सीबीआई राज्य सरकार से मंजूरी लिए बिना कोई भी जांच नहीं कर सकती, बिहार को भी ऐसा करना चाहिए.